Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBaby John Trailer Review in Hindi Varun Dhawan and Jackie Shroff Ready to Smash Box Office

वरुण धवन की बेबी जॉन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, पब्लिक बोली - श्योर शॉट ब्लॉकबस्टर

  • Baby John Trailer Review: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की धमाकेदार फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। फिल्म सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' का धमाकेदार ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। दर्शक पहली बार वरुण धवन को इतने राऊडी अवतार में देखेंगे। एनिमल और किल जैसी खून-खराबे वाली फिल्मों के बाद अब तैयार हो जाइए एक और रोमांचक राइड पर जाने के लिए। फिल्म सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। तकरीबन 85 करोड़ रुपये की लागत में बन रही इस फिल्म की कहानी का मोटा अंदाजा दर्शकों को ट्रेलर देखकर मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि कैसा है वरुण धवन और जैकी श्रॉफ की फिल्म 'बेबी जॉन' का ट्रेलर और कैसा है इस पर पब्लिक का रिएक्शन।

क्या है वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन की कहानी?

फिल्म की कहानी एक पिता और बेटी की कहानी है। ट्रेलर की शुरुआत में वरुण धवन को अपनी बेटी को यह सिखाते दिखाया गया है कि कुछ मामलों में सिचुएशन को सख्ती से ही हैंडल करना पड़ता है वरना बात नहीं बनती। वरुण धवन को एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाया गया है जो लड़कियों के फेवरिट हैं। वरुण धवन की नौकरी के दौरान फिर कुछ ऐसा होता है जो उनकी जिंदगी बदल देता है। वरुण धवन की जिंदगी में होने वाला वो हादसा क्या है जो उन्हें एक चॉकलेटी चार्मिंग बॉय से वॉयलेंट राऊडी अवतार में ले आता है। यह सब जानने के लिए आपको वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन देखनी होगी।

बेबी जॉन के ट्रेलर पर कैसा है पब्लिक का रिएक्शन?

फिल्म का ट्रेलर वीडियो जियो स्टूडियो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वरुण धवन ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। ट्रेलर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- एक्शन, फायर, और बेहिसाब अच्छी वाइब्स। बेबी जॉन आपके लिए यह सब कुछ लेकर आ रही है। ट्रेलर वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया- क्या ट्रेलर है भाई, इसी का तो इंतजार था। वहीं दूसरे फैन ने लिखा- आखिरी में सलमान खान की आंखें थीं। मैंने पहचान लिया। किसी ने इस फिल्म को जहां श्योर शॉट ब्लॉकबस्टर कहा है तो किसी ने कहा कि वरुण धवन को अभी तक के सबसे वॉयलेंट अवतार में देखने के लिए बेताब हूं।

फिर रिपीट होगा शाहरुख की जवान वाला रिकॉर्ड?

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फिल्म पर लोगों का रिएक्शन काफी पॉजिटिव है और जैकी श्रॉफ अपने निर्दयी अवतार से लोगों को डराने में कामयाब रहे हैं। फिल्म में इमोशन्स भी हैं और बेहिसाब एक्शन भी। राइटर-डायरेक्टर एटली इससे पहले शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' बनाकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं और अब वह फिर एक बार कुछ यूनिक और फुल ऑफ थ्रिलर मूवी लेकर आए हैं। लेकिन क्या एटली को इस बार भी दर्शकों का प्यार मिलेगा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा।

वरुण धवन और जैकी चैन के अलावा होगी ये कास्ट

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो वरुण धवन फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और जैकी श्रॉफ निगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में फीमेल लीड रोल निभाने की जिम्मेदारी साउथ की स्टार एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को मिली है। ट्रेलर से इतना तो साफ हो गया है कि दर्शक वरुण धवन को एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में देख पाएंगे। लेकिन उनके अलावा राजपाल यादव भी फिल्म में एक कॉस्टेबल के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो रोल है। फिल्म में उनका कैमियो रोल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें