क्या कॉपी+पेस्ट है 'बेबी जॉन' में सलमान खान का कैमियो? वायरल हुआ तमिल फिल्म का यह वीडियो
- वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' आज क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म में सलमान खान का कैमियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
एटली के निर्देशन में बनी वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म साल 2016 में आई थलापति विजय की तमिल फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक है। क्योंकि यह साउथ की एक ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म का रीमेक है, इसलिए कहानी और इसके ज्यादातर सीन कॉपी किए जाना स्वाभाविक है, लेकिन विवाद की विषय बना है फिल्म के आखिर में दिखाया गया सलमान खान का वो कैमियो, जिसमें बॉलीवुड के भाईजान जबरदस्त एक्शन करते नजर आए हैं।
क्या कॉपी-पेस्ट है सलमान का सीन
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सलमान खान का कैमियो सीन भी ऑरिजनल नहीं है। बल्कि मेकर्स ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'I' के फाइट सीक्वेंस को कॉपी-पेस्ट कर दिया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में फिल्म 'आई' का वो क्लिप साझा करते हुए लिखा, "सलमान खान ने यह एक्शन सीन तमिल मूवी आई से बेबी जॉन में कॉपी किया है। लेकिन बहुत बुरी तरह फेल हो गए। वह बिलकुल भी वैसा कमाल नहीं दिखा सके हैं।" इस पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन काफी मिला जुला सा रहा है।
वीडियो पर ऐसा है पब्लिक रिएक्शन
एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "जरा देखो तो कौन कॉपी पेस्ट की बात कर रहा है।" वहीं एक फैन ने कमेंट किया- चल हवा आने दे, सलमान खान ने तुम्हारी शेयर की इस स्टूपिड क्लिप से कहीं अच्छा किया है। बता दें कि सलमान खान ने साल 2024 में कई फिल्मों में कैमियो रोल किया है, लेकिन दर्शकों को इंतजार है उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का जिसमें भाईजान फिर एक बार दबंग अवतार में नजर आएंगे। फिल्म से सलमान खान का फर्स्ट लुक अभी तक रिवील नहीं किया गया है।
क्या है फिल्म 'बेबी जॉन' की कहानी?
बात वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' की करें तो यह फिल्म फुल ऑफ एक्शन है। फिल्म की कहानी एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की है जिसको लड़कियां अपना हीरो मानती हैं, लेकिन फिर उसकी जिंदगी में एक ऐसा केस आता है जो सब कुछ बदलकर रख देता है। एटली के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।