Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBaby John Keerthy Suresh Team Ugly Spat with Paps Actress Shocked Netizens angry at paparazzi

'ऐसे बात मत करो', कीर्ति सुरेश की टीम और पैप्स में हुई बहस, देखती रह गईं एक्ट्रेस

  • वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर फिल्म की एक्ट्रेस किर्ती सुरेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कीर्ति सुरेश की टीम और पैप्स के बीच बहस होती नजर आ रही है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 11:01 AM
share Share
Follow Us on

वरुण धवन की बेबी जॉन आज यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ किर्ती सुरेश, वामिका गब्बी और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार नजर आए हैं। फिल्म की रिलीज के बीच कीर्ति सुरेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कीर्ति सुरेश की टीम और पैप्स के बीच बहस होती सुनाई पड़ रही है। पैप्स और अपनी टीम के बीच हो रही बहसा-बहसी को देख कीर्ति सुरेश काफी कंफ्यूज नजर आ रही हैं।

वायरल हो रहा कीर्ति का वीडियो

कीर्ति सुरेश की ये वीडियो Viral Bhayani इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कीर्ति किसी इवेंट से वापस आने के लिए अपनी गाड़ी में बैठ रही हैं। कीर्ति जिस साइड से कार में चढ़ रही हैं, उसकी उल्टी साइड से पैप्स उनकी फोटो खींच रहे हैं। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कीर्ति ने ब्लैक रंग की साड़ी पहनी है।

पैप्स और कीर्ति सुरेश की टीम में हुई बहस

इस वीडियो में जो आवाज आ रही है उसमें सुनाई पड़ता है कि एक महिला पैप्स को कहती है कि- गायज, ऐसे क्यों (तस्वीर और वीडियो) ले रहे हो? वो अंदर जा रही हैं ना, ऐसे अजीब कैसे ले रहे हो आप? इसके बाद पैप्स में से एक शख्स की आवाज आती है, आप मना करोगे तो नहीं लूंगा, लेकिन ऐसे आप बात मत करो। पहली बार आए हो क्या?

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

पैप्स और अपनी टीम के बीच चल रही बहस पर कीर्ति का भी ध्यान जाता है। वो गाड़ी के अंदर ही बैठी होती हैं लेकिन उनके चेहरे पर कंफ्यूजन और चिंता दिखाई पड़ रही है। वो कुछ समझ पातीं , इससे पहले ही उनकी गाड़ी वेन्यू से निकल जाती है। कीर्ति की इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है। ज्यादातर यूजर्स ने पैप्स को गलत बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें