Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBaby John Advance Booking Box Office Collection Day 1 Prediction to Compete with Pushpa The Rule

Baby John Box Office: कितना रहेगा बेबी जॉन का Day 1 कलेक्शन? 'पुष्पा' और 'मुफासा' से है मुकाबला

  • Baby John Advance Booking: वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन सिनेमाघरों में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। जानिए कितना रह सकता है फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on

Baby John Box Office Collection Prediction: वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेबी जॉन' सिनेमाघरों में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। 'जवान' जैसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्म बना चुके निर्देशक एटली के प्रोडक्शन की इस फिल्म के लिए जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है और एक रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 1 लाख टिकटें अभी तक बुक की जा चुकी हैं और छुट्टी के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का भी फायदा मिलने जा रहा है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब सिनेमाघरों में पुष्पा-2 जैसी बड़ी फिल्म पहले से काबिज है, तो ऐसे में वरुण धवन कितनी टक्कर दे पाएंगे।

कितना रहेगा बेबी जॉन का Day 1 कलेक्शन

आंकड़ों की बात करें तो सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि 98 हजार से ज्यादा टिकटें अभी तक एडवांस में बुक की जा चुकी हैं और 9 हजार शोज के साथ फिल्म अभी तक 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। बावजूद इसके कि वरुण धवन को शाहरुख खान जितनी बड़ी ओपनिंग मिलने के चांस कम हैं, फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को ओपनिंग डे पर 4.5 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन मिल सकता है। इसके आगे चीजें काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेंगी कि रिलीज वाले दिन फिल्म को पब्लिक का रिस्पॉन्स कैसा रहता है। बता दें कि यह फिल्म की कमाई के अनुमानित आंकड़े हैं।

इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई फिल्म

वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' के ट्रेलर और टीजर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है तो इसमें देखना यह होगा कि मुफासा और पुष्पा-2 जैसी फिल्मों के बीच यह अपनी अलग जगह बना पाती है या नहीं। फिल्म को अगर पब्लिक का प्यार मिला तो रिलीज वाले दिन धीमी शुरुआत के बावजूद यह वीकेंड के दौरान रफ्तार पकड़ सकती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो इससे पहले वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जियो को 5 करोड़ 39 लाख की ओपनिंग मिल चुकी है जो कि अभी तक बताए जा रहे बेबी जॉन के आंकड़े से ज्यादा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें