जब वरुण धवन की रोटी चुरा लेते थे सलमान खान, बताया घर पर मटर-पनीर खाने का किस्सा
- सलमान खान वरुण धवन के फैमिली फ्रेंड हैं। अब दोनों साथ में फिल्म बेबी जॉन में दिखाई देंगे। सलमान का इस फिल्म में कैमियो है। वरुण ने सलमान से जुड़ी बचपन की यादें एक इंटरव्यू के दौरान साझा कीं।
वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन को लेकर एक्साइटेड हैं। इस मूवी में सलमान खान का कैमियो है। बताया जा रहा है कि वह बेबी जॉन के आखिर पार्ट में खास रोल में दिखाई देंगे। अब मूवी के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने सलमान खान के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की। सलमान वरुण के पिता डेविड धवन के साथ कई फिल्में कर चुके हैं। वरुण ने बताया कि बचपन में सलमान उनकी रोटी चुरा लिया करते थे।
हमेशा रहना चाहते हैं सलमान खान के पास
वरुण धवन ने पिंकविला से बातचीत में सलमान खान के साथ अपने बचपन की याद ताजा की। वह बोले, 'उनके आसपास मैं आज भी बच्चा हो जाता हूं। मैं हमेशा बच्चा रहूंगा और हमेशा उनके पास रहना चाहता हूं। उनका दिल बहुत बड़ा है। और ऐसा नहीं है कि वह मुझे बचपन से जानते हैं इसलिए ऐसा है बल्कि वह हर बच्चे के साथ ऐसे पेश आते हैं।'
जब घर आते थे सलमान खान
वरण ने बताया कि सलमान खान को वरुण धवन की मां के हाथ का पनीर बहुत पसंद था। जब वरुण छोटे थे तो सलमान उनकी रोटी ले लिया करते थे। वरुण बोले, 'जब मैं हमारी बातचीत के बारे में सोचता हूं तो मैं उस वक्त में पहुंच जाता हूं जब वह मेरे घर आया करते और हमारे साथ डाइनिंग टेबल पर बैठते थे। वह मेरी रोटी चुरा लेते थे क्योंकि उन्हें मेरी मां के हाथ का पनीर पसंद था। जब वह पनीर खाते तो मेरी रोटी उड़ा लेते। मुझे आदत नहीं थी कि कोई बड़ा मेरे साथ ऐसे करे। उस उम्र में मैं बहुत शरारती था। सलमान आज भी वैसे ही हैं।'
सलमान के साथ दो हीरो वाली फिल्म?
वरुण से पूछा गया कि क्या कभी वह सलमान खान के साथ 2 हीरो वाली कोई फिल्म करेंगे। इस पर वरुण ने जवाब दिया कि सलमान के साथ कोई फिल्म 2 हीरो नहीं हो सकती। उसका एक ही हीरो होगा और वो होंगे सलमान खान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।