Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBaba Siddique Murder Salman Khan Brother Arbaaz Khan First Statement says we are trying to recover from that

बाबा सिद्दीकी की मौत पर अरबाज खान का पहला बयान, बोले- हम कोशिश कर रहे हैं...

  • शनिवार को बाबा सिद्दीकी की गोला मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर से बॉलीवुड जगत में भी मातम छा गया। अब सलमान खान के भाई अरबाज ने पहली बार बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बयान दिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 08:23 PM
share Share

मुंबई में शनिवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोला मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर से बॉलीवुड में भी मातम छा गया। टीवी से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियां बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सुनकर उनके परिवार से मिलने पहुंचीं। बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी माने जाते थे। अब सलमान खान के भाई अरबाज खान ने पहली बार बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि हर कोई इस दुखद खबर से प्रभावित है और इससे उभरने की कोशिश कर रहा है।

क्या बोले अरबाज खान?

viralbhayani के पेज पर अरबाज खान का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में अरबाज को कहते सुना जा सकता है, "बाबा सिद्दीकी सर हमारे परिवार के बहुत करीबी दोस्त थे। उन्हें हर कोई प्यार करता था। उनके साथ ईद के वक्त पूरी इंडस्ट्री जमा होती थी। उनके जाने का बड़ा अफसोस हो रहा है। हम उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम सब उनके जाने से प्रभावित हुए हैं। ये बहुत दुखद है, लेकिन मुझे लगता है कि हम सब इससे उभरने की कोशिश कर रहे हैं।"

सलमान खान की बढ़ी सुरक्षा

बता दें, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। बाबा सिद्दीकी को सलमान खान का करीबी माना जाता था। सलमान खान जब बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे तो उनके आसपास कड़ी सुरक्षा देखने को मिली थी।

बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बहुत सारे लोगों से अच्छी जान-पहचान थी। हर साल वो इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे नजर आते थे। कहा जाता है कि वो बाबा सिद्दीकी ही थे जिन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान की दुश्मनी खत्म कराई थी। उन्होंने अपनी इफ्तार पार्टी में शाहरुख और सलमान को बुलाया था जहां उन्होंने दोनों की दोस्ती करवाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें