Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडayushmann khurrana to team up with karan johar dharma production spy comedy film in talks with sara ali khan

करण जौहर की फिल्म का पहली बार हिस्सा बनेंगे आयुष्मान खुराना, स्पाई कॉमेडी में इस एक्ट्रेस संग आएंगे नजर

आयुष्मान खुराना जल्द ही करण जौहर के बैनर के तहत आने वाली फिल्म का हिस्सा होंगे. यह पहली बार होगा जब आयुष्मान करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में नजर आएंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 April 2024 09:41 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। ड्रीम गर्ल 2 की सफलता के बाद, अब आयुष्मान खुराना करण जौहर की फिल्म में एंट्री करेंगे। आयुष्मान खुराना पहली बार करण जौहर के साथ काम करेंगे। इस अपकमिंग प्रोजेक्ट में करण जौहर और गुनीत मोंगा सह निर्माता होंगे।

स्पाई कॉमेडी में नजर आएंगे आयुष्मान

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर की अपकमिंग फिल्म को डायरेक्ट करेंगे आकाश कौशिक। इस फिल्म का अभी कोई नाम तय नहीं हुआ है। हालांकि, यह जानकारी सामने आई है कि फिल्म एक स्पाई कॉमेडी होगी। सूत्रों की मानें तो करण जौहर और गुनीत मोंगा, दोनों ने ही, फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर काफी उत्साह जताया है। दोनों का ही मानना है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट जासूसी और ह्यूमर के बीच बिल्कुल सही बैलेंस बनाती है।

किस एक्ट्रेस से चल रही बात?

सूत्रों की मानें तो फिल्म पर अगले दो महीने के अंदर काम शुरू हो जाएगा। वहीं, जल्द ही इस फिल्म के नाम को लेकर अनाउंसमेंट हो सकती है। वहीं, फिल्म में एक्ट्रेस की बात करें तो फिल्ममेकर सारा अली खान के साथ चर्चा कर रहे हैं। सारा अली खान को फिल्म में लीड रोल के लिए कास्ट करने के लिए बात की जा रही है।

बता दें, आयुष्मान खुराना आखिरी बार फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आए थे। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे, अनु कपूर, परेश रावल, मनजोत सिंह और राजपाल यादव भी नजर आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें