Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडayushmann khurrana starrer dream girl 3 sara ali khan to replace friend ananya panday check latest update

Dream Girl 3: ड्रीम गर्ल 3 में आयुष्मान के साथ नजर आएगी ये एक्ट्रेस, अनन्या पांडे को करेंगी रिप्लेस?

ड्रीम गर्ल 3 में अनन्या पांडे को उन्हीं की दोस्त सारा अली खान रिप्लेस कर सकती हैं। ऐसी खबरें हैं कि आयुष्मान खुराना और सारा अली खान ने फिल्म के निर्माताओं के साथ एक आधिकारिक मीटिंग की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 April 2024 07:56 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' और 'ड्रीम गर्ल 2' को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया था। अब 'ड्रीम गर्ल 3' बनने की भी खबरें सामने आ रही हैं। डायरेक्टर राज शांडलिया द्वारा निर्देशत फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के साथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा नजर आईं थीं। वहीं, ड्रीम गर्ल 2 में नुसरत भरूचा को अनन्या पांडे ने रिप्लेस किया था। अब खबर है कि ड्रीम गर्ल 3 में अनन्या पांडे को उनकी दोस्त रिप्लेस कर सकती हैं।

साथ नजर आएंगे आयुष्मान और सारा?

बॉलीवुड लाइफ में छपी एक खबर के मुताबिक, सारा अली खान और आयुष्मान खुराना ने 'ड्रीम गर्ल' के फिल्म मेकर्स के साथ एक आधिकारिक मीटिंग की है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो ड्रीम गर्ल 3 में फैंस आयुष्मान खुराना और सारा अली खान को साथ देख सकते हैं। अगर सारा फिल्म में कास्ट होती हैं, तो वो अनन्या पांडे को रिप्लेस करेंगी।

अच्छी दोस्त हैं सारा और अनन्या?

बता दें, सारा अली खान और अनन्या पांडे अच्छी दोस्त हैं। दोनों ही एक्ट्रेस कॉफी विद करन के सीजन 8 में नजर आईं थीं. इस सीजन के दौरान सारा और अनन्या ने एक दूसरे के काफी राज खोले थे।

पहली ड्रीम गर्ल साल 2019 में रिलीज हुई थी। वहीं, दूसरी साल 2023 में रिलीज हुई थी। ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे ने नुसरत भरूचा की जगह ली थी। एक इंटरव्यू में नुसरत भरूचा ने ड्रीम गर्ल 2 का हिस्सा नहीं होने पर निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें ड्रीम गर्ल के सीक्वल में क्यों नहीं लिया गया इसका बेहतर जवाब निर्माताओं के पास होगा। उन्होंने कहा था कि वह सीक्वल का हिस्सा बनना पसंद करतीं, लेकिन दुख की बात है कि ऐसा नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें