Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAyaan Agnihotri On His Bond With Salman Khan Says Mamu Can Scare You

सलमान खान के साथ बॉन्ड पर भांजे अयान बोले- मामू आपको डरा सकते हैं

अयान अग्निहोत्री, सलमान खान की बड़ी बहन अलवीरा और जीजा अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं जिनका हाल ही में गाना रिलीज हुई है और उसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान के साथ बॉन्ड पर भांजे अयान बोले- मामू आपको डरा सकते हैं

सलमान खान के भांजे अयान का गाना यूनिवर्सल लॉ की रिलीज को लेकर छाए हुए हैं। हाल ही में दुबई में इस गाने को लॉन्च किया गया। अब अयान ने हाल ही में अपने तीनों मामा के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि सलमान उन्हें कभी-कभी डरा देते हैं।

सोहेल दूसरे पिता की तरह

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अयान ने सोहेल के साथ पहले अपने बॉन्ड को लेकर कहा, 'हमारा काफी हेल्थी रिलेशनशिप है। वैसे मेरा तीनों मामा के साथ हेल्थी रिलेशनशिप है। सोहेल मामू मेरे दूसरे पिता की तरह हैं। वह हम बच्चों के साथ खूब टाइम स्पेंड करते हैं मेरे, अरहान और निर्वाण के साथ। वह हमें छुट्टियों पर लेकर जाते हैं और हमारा ध्यान रखते हैं। वह काफी फन लिविंग हैं।'

अरबाज थोड़े स्ट्रिक्ट हैं

अरबाज को लेकर अयान बोले, 'अरबाज मामू काफी मजाकिया हैं और थोड़े स्ट्रिक्ट भी। उनके साथ ऐसा है कि अगर आप कुछ गलत करते हो तो भी हम साथ में टाइम स्पेंड कर सकते हैं।'

सलमान को लेकर अयान ने कहा, 'सलमान मामू जोकस्टर हैं। वह काफी फनी हैं। वह आपकी टांग खींचेंगे, प्रैंक करेंगे और कभी-कभी आपको डरा देंगे। सबका मजाकिया अंदाज है। सब दिल से बच्चे हैं। मजाकिया होने के साथ सलमान मामू ने एक महत्वपूर्ण सलाह दी कि इसके बारे में मत सोचना कि लोग क्या सोचेंगे, जो आपको करना है वो करो।'

ये भी पढ़ें:सिकंदर बन सलमान खान करेंगे दिलों पर राज, एक्शन से भरपूर फिल्म का टीजर

बता दें कि जब सलमान ने अयान का गाना लॉन्च किया दुबई में तब मस्ती करते हुए कहा था कि यही नेपोटिज्म है बस। वैसे अयान के गाने को अब तक काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें