Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAuron Mein Kahan Dum Tabu angry on being asked pay parity why do not ask male actors paid more

Auron Mein Kahan Dum Tha: फीमेल एक्टर्स से बार-बार पूछे जाने वाले इस सवाल पर भड़कीं तबू, कहा- मेल एक्टर्स से क्यों...

  • हाल ही में ही तबू की फिल्म औरों में कहां दम था सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। तबू इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 11:58 AM
share Share

फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर मेल और फीमेल एक्टर्स की फीस को लेकर बातें की जाती हैं। सोशल मीडिया पर भी अक्सर लोग इस बात पर बहस करते नजर आते हैं कि क्यों फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल एक्टर्स को मेल एक्टर्स से कम पैसे मिलते हैं। अक्सर बॉलीवुड हिरोइनों से ये सवाल भी किया जाता है। औरों में कहां दम है एक्ट्रेस तबू से हाल ही में एक इंटरव्यू में इसी से जुड़ा सवाल पूछा गया। सवाल सुनकर एक्ट्रेस ने इस कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। 

वेतन समानता के सवाल पर क्या बोलीं तबू?

वी आर युवा से खास बातचीत में तबू ने मेल-फीमेल एक्टर्स की सैलरी को लेकर होते रहते सवालों को लेकर कहा कि ये सवाल उनसे पूछे जाने चाहिए जो मेल एक्टर्स को ज्यादा पैसे देते हैं। बातचीत के दौरान तबू ने कहा, "मीडिया के सभी लोग फीमेल एक्टर्स से वेतन समानता को लेकर सवाल करते हैं। हर जर्नलिस्ट केवल महिलाओं से ये सवाल पूछता है। आपको पता है कि मेल एक्टर्स को ज्यादा पैसे मिलते हैं और फीमेल एक्टर्स को कम। तो आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं? मैं कैसे इस सवाल का जवाब दे सकती हूं? 

उन्होंने कहा कि या तो मैं ये कह सकती हूं कि मुझे नफरत है कि मुझे इतना कम पैसा मिल रहा है या मैं ये कह सकती हूं कि मैं ठीक हूं जितना पैसा मुझे मिल रहा है उसमें। आप मेल एक्टर्स से क्यों नहीं पूछते कि उन्हें ज्यादा पैसे क्यों मिलते हैं? आगे उन्होंने कहा कि ये एक दिलचस्प दृष्टिकोण होगा। 

अजय देवगन और तबू  की 10वीं फिल्म

बता दें, 02 अगस्त को तबू और अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था रिलीज हुई है। इस फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म तबू और अजय देवगन की साथ में 10वीं फिल्म है। यह एक म्यूजिकल और रोमांटिक लव स्टोरी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें