Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAttacker Stabbed Saif Ali Khan In Back To Free Himself from Actor Tight Hold Says Police

सैफ अली खान पर हमलावर ने क्यों किए इतने वार? पुलिस ने बताई हमले की वजह

सैफ अली खान पर हुए हमले पर पुलिस ने नया अपडेट दिया है जो काफी शॉकिंग है। पुलिस ने बताया कि क्यों हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला किया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
सैफ अली खान पर हमलावर ने क्यों किए इतने वार? पुलिस ने बताई हमले की वजह

सैफ अली खान अब अस्पताल से घर आ गए हैं। एक्टर की मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी हो गई है। पिछले हफ्ते बुधवार देर रात को सैफ के घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया था। एक्टर की 2 सर्जरी हुई हैं। अब मंगलवार को पुलिस ने बताया कि उस आरोपी ने सैफ की टाइट ग्रिप से खुद को छुड़ाने के लिए एक्टर पर हमला किया है। हमला करने के बाद वह फिर बिल्डिंग के गार्डन में ही 2 घंटे छिुपा रहा।

क्यों किया हमला

पुलिस ने दरअसल रविवार को हमला करने वाले को पकड़ा जिसका नाम है शरीफुल इस्लाम शहजादा मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर। पुलिस ने कहा, 'आरोपी एक्टर के फ्लैट में घुसा बाथरूम की बिल्डिंग से वो भी चोरी के मकसद से। घर में अंदर आने के बाद जब सैफ के स्टाफ ने उसे देखा तो दोनों के बीच बहस हो गई। सैफ जब वहां आए तो उन्होंने उसे पकड़ा। सैफ की गिरफ्त से खुद को छुड़ाने के लिए उसने सैफ पर चाकू से कई वार कर दिए।'

गार्डन में ही छिपा रहा 2 घंटे तक

पुलिस ने आगे कहा, 'जब सैफ घायल हो गए और उनकी गिरफ्त कमजोर हुई तब वह हमलावर वहां से भाग गया। इसके बाद सैफ ने फिर मेन गेट बंद कर दिया यह सोचकर कि हमलावर घर के अंदर ही है। लेकिन वह जिस रास्ते से घुसा था वहीं से निकल गया। वह हमलावर फिर गार्डन में ही छिपा रहा 2 घंटे तक।'

ये भी पढ़ें:सैफ अली खान हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, 5 दिन बाद मिली छुट्टी

पुलिस ने इससे पहले बताया था कि क्राइम सीन पर हमलावर के फिंगरप्रिंट्स मिले थे जिसमें बाथरूम विंडो भी शामिल थी जहां से वह आया और बाहर गया। बता दें कि वह हमलावर मुंबई में 5 महीने से अलग नाम से रह रहा था। मुंबई के कोर्ट ने रविवार को उसे 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें