Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAthiya Shetty and KL Rahul First Wedding Anniversary Photos Leaked Fans Go Crazy

अथिया शेट्टी ने यूं मनाई पहली वेडिंग एनिवर्सरी, केएल राहुल ने किया था खास इंतजाम

  • Athiya Shetty and KL Rahul: सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी के बाद उनकी पहली एनिवर्सरी की तस्वीरें सामने नहीं आई थीं। अब कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 June 2024 11:20 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी जनवरी 2023 में हुई थी। उन्होंने इसी साल अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की थी लेकिन कपल की इस इंटीमेट एनिवर्सरी की झलक फैंस को नहीं मिली। अब तकरीबन 5 महीने बाद अथिया और राहुल की एनिवर्सरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। राहुल और अथिया दोनों ही खाने-पीने की शौकीन है और उन्होंने अपनी एनिवर्सरी पर एक आलीशान डिनर का आयोजन किया जिसमें दोनों ने छककर खाया। देखिए कैसी रही कपल की वेडिंग एनिवर्सरी।

ऐसी हैं फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी की तस्वीरें

शेफ हर्ष दीक्षित ने इस शानदार शाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली हैं। इस खास मौके पर व्हाइट थीम रखी गई। डिनर टेबल से लेकर डिशेज तक और बैकग्राउंड से लेकर कपल के आउटफिट तक सब कुछ ब्लैक या व्हाइट थीम में नजर आया। कमरे में जलती खूबसूरत सफेद रंग की मोमबत्तियां और सामने रखीं लजीज डिशेज देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ जाए। इसमें कोई शक नहीं कि केएल राहुल ने अपनी बेटर हाफ के लिए इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कमेंट सेक्शन में आया फैंस का रिएक्शन

शेफ ने फोटोज डालते हुए कैप्शन में लिखा, "इन यादों को प्राइवेट नहीं रख पाया। ये रहीं अथिया शेट्टी और केएल राहुल की पहली एनिवर्सरी के सरप्राइज डिनर की तस्वीरें। यह देखने के लिए स्वाइप करें कि कैसे हम क्लीब बोल्ड हो गए।" इन तस्वीरों पर अथिया शेट्टी ने हर्ट इमोजी के साथ कमेंट किया- बेस्ट। एक यूजर ने लिखा- ये तस्वीरें देखकर बहुत अच्छा लगा। बहुत बहुत शुक्रिया कि आपने इन्हें फैंस के साथ शेयर किया। बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी 2024 को अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी।

मार्च में उड़ी अथिया की प्रेग्नेंसी की खबर

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी स्टार क्रिकेटर केएल राहुल के साथ खंडाला वाले फार्महाउस पर हुई थी। कपल की शादी की तस्वीरें कुछ ही वक्त बाद सोशल मीडिया पर आ गई थीं। मार्च 2024 में ऐसी अफवाह उड़ी थी कि कपल के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है और अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं। हालांकि ना तो अथिया ने और ना ही केएल राहुल ने इस बात पर कोई कन्फर्मेशन दिया था। अप्रैल में एचटी सिटी ने बताया था कि अथिया और राहुल के बच्चे को लेकर उड़ाई जा रही खबरें महज अफवाह भर हैं।

ये भी पढ़ें:तलवार की धार पर चल रही 'चंदू चैंपियन'! पांचवें दिन और गिर गया कलेक्शन
ये भी पढ़ें:BB OTT 3: 'मुझसे ज्यादा तो वो खुश हैं', अनिल कपूर ने बताया सलमान से हुई क्या बात
ये भी पढ़ें:शूटिंग में बाल-बाल बचीं प्रियंका चोपड़ा! स्टंट करने के दौरान गर्दन पर लगी चोट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें