69 साल की उम्र में इस एक्टर ने यूएस के कॉलेज में लिया एडमिशन, करेंगे एआई से जुड़ी पढ़ाई
- साउथ एक्टर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्रैश कोर्स करने के लिए यूएस के टॉप कॉलेज में एडमिशन लिया है।
साउथ के इस सुपरस्टार ने 69 साल की उम्र में मोटिवेट करने वाला काम किया है। नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी हासिल करने की उत्सुकता की वजह से ये सुपरस्टार कुछ दिनों के लिए यूएस जा रहा। फिल्में करने और राजनीति में सक्रिय रहने के अलावा अब ये सुपरस्टार यूएस में रहकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई भी करेगा।
कौन है ये सुपरस्टार?
इस सुपरस्टार का नाम कमल हासन है। कमल हासन ने अमेरिका के एक टॉप कॉलेज में एडमिशन लिया है। वह वहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का क्रैश कोर्स करेंगे। यूं तो ये क्रैश कोर्स 90 दिनों का है, लेकिन वर्क कमिटमेंट के चलते कमल हासन 45 दिनों में ही वापस आ जाएंगे।
सूत्र ने कहा…
पिछले साल अबू धाबी में जब कमल हासन ने डेक्कन हेराल्ड को इंटरव्यू दिया था तब उन्होंने कहा था, “मुझे नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानने में बहुत मजा आता है। मैं अपनी फिल्मों में भी नई टेक्नोलॉजी के साथ एक्सपेरिमेंट्स करता रहता हूं।” यही कारण है कि कमल हासन से जुड़े करीबी सूत्र का कहना है कि वह यह कोर्स अपने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट
कमल हासन के वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन को आखिरी बार ‘इंडियन 2’ में देखा गया था। वहीं अब मणिरत्नम के निर्देशन में बन रही ‘ठग लाइफ’ में देखा जाएगा। बता दें, कमल ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा, वह ‘इंडियन 3’ पर भी काम कर रहे हैं जो 2025 में रिलीज हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।