Ashutosh Deepfake Video: आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो को बताया 'महायुद्ध', बोले- ये कुछ नया नहीं, रामायण के दिनों...
आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो को ‘महायुद्ध' बताया है। आशुतोष राणा का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वो एक कविता पढ़ते नजर आ रहे थे। उस वीडियो पर बीजेपी का लोगो लगा था।उस वीडियो को चुनाव में वोट मांगने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
आमिर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट जैसे बॉलीवुड स्टार्स डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं। आमिर और रणवीर के डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। इन वीडियो में वो किसी एक पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आ रहे थे। ठीक इसी प्रकार बॉलीवुड के शानदार एक्टर आशुतोष राणा का भी एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। अब उस वीडियो को लेकर 'दुश्मन' एक्टर ने अपनी बात रखी है। आशुतोष ने कहा कि सेलेब्रिटीज को सावधान तो रहना ही चाहिए.
'ये सालों से चला आ रहा'
इंडिया टुडे से खास बातचीत में आशुतोष राणा ने कहा, "ये कुछ नया नहीं है। यह एक महायुद्ध है, और हम इसके खिलाफ रामायण के दिनों से लड़ते आ रहे हैं। याद है कैसे लक्ष्मण और मेघनाथ के युद्ध में, लक्ष्मण को रावण के पुत्र के कई अवतार दिखते थे? ये तो सालों से चला आ रहा है, हम इसे अभी देख रहे हैं।"
आशुतोष ने आगे कहा कि ऐसी स्थितियों में कोई भी अपना बचाव करने के लिए बहुत कुछ नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा जो लोग आपको जानते हैं वो आप पर कभी सवाल नहीं उठाएंगे। और जो नहीं जानते, उन्हें किसी जवाब से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिमाग में आपकी एक छवि बना चुके होते हैं।
'मैं इन सब चीजों से परेशान नहीं होता'
उन्होंने कहा कि मैं किसी भी स्थिति में बहस में नहीं पड़ना चाहता, मैं हर स्थिति को सम्मान से डील करने में यकीन रखता हूं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को मुझे गाली देकर खुशी मिलती है, तो ऐसा ही हो। मैं कभी भी नेगेटिविटी में नहीं पडूंगा और ना ऐसे मामलों में इन्वॉल्व होंगा। उन्होंने कहा, 'मैं इन सब चीजों में परेशान नहीं होता और आप कितने लोगों को रोक लेंगे?'
क्या था आशुतोष का डीपफेक वीडियो?
आशुतोष ने ये भी कहा कि अगर आज कोई उनका चेहरा एक वीडियो पर लगाकर उनके कैरेक्टर पर सवाल उठा दे, तब भी उनकी जवाबदेही केवल अपने बच्चों, पत्नी (रेणुका शहाणे), अपने स्वर्गीय पेरेंट्स और गुरुओं को होगी. बता दें, आशुतोष राणा का जो डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था उसमें वो कविता पढ़ते नजर आ रहे थे, जिसपर बीजेपी का लोगो था. इस वीडियो को चुनाव में वोट मांगने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।