Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAshram Season 3 Part 2 Teaser Out Bobby Deol Is Back As Baba Nirala

आश्रम सीजन 3 के दूसरे पार्ट का टीजर रिलीज, बाबा निराला के साथ जपनाम के लिए हो जाएं तैयार

आश्रम सीजन 3 के दूसरे पार्ट का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर देखकर आप इस सीरीज के लिए और एक्साइटेड हो जाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
आश्रम सीजन 3 के दूसरे पार्ट का टीजर रिलीज, बाबा निराला के साथ जपनाम के लिए हो जाएं तैयार

बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट आ रहा है। शो का टीजर रिलीज हुआ है और इस बार टीजर में और धमाका देखने को मिलने वाला है। रिलीज होते ही टीजर ने धमाका मचा दिया है। टीजर की शुरुआत होती है बॉबी देओल से जो बोलते हैं सच्चा गुरू वो है जो भक्तों पर समर्पित हो और सच्चा भक्त जो मोह-माया के जाल से निकलकर अपने गुरू के श्रण में समर्पित हो गया है।

जपनाम शुरू कर लो

टीजर को शेयर करते हुए लिखा है जपनाम शुरू कर लो, बाबा निराला आ रहे हैं जल्द ही। इस टीजर पर फैंस के लिए खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं। कोई कमेंट कर रहा है कि शानदार आश्रम। किसी ने लिखा कि आखिरकार वो दिन आ ही गया।

क्या हुआ था पहले

बता दें कि इससे पहले सीजन में हमने देखा था कि बाबा अपने कॉन्टैक्ट्स को यूज करके कोर्ट केस को पूरी तरह पलट देता है। पम्मी के विरो में केस फाइल होता है और उसे जेल भेज देते हैं। पम्मी जेल में होती है और उसकी मां अस्पताल में जो भर्ती होती है उसका निधन हो जाता है। बाबा को पम्मी की सिचुएशन के बारे में जैसे ही पता चल जाता है वह जेल में सतसंग करवाता है और पम्मी से मिलतै है।

वह डीआईजी को ऑर्डर देता है कि पम्मी को वापस आश्रम भेज दें। पम्मी, आश्रम जाती है, लेकिन उसे आइसोलेशन में रखते हैं। पम्मी के अंदर लेकिन अब बदले की आग है। वह अब सबको एहसास दिलवा रही है कि वह बदल गई है।

ये भी पढ़ें:बॉबी देओल की टॉप 7 फिल्मों की लिस्ट, इसे मिली है सबसे हाई IMDb रेटिंग

बाबा को लगता है कि पम्मी उसके प्यार में है, लेकिन उसे नहीं पता कि पम्मी का कुछ और प्लान है। वह बाबा के साथ अपने वीडियो रिकॉर्ड कर लेती है। उजागर और भोपा के जरिए वह कोर्ट में वीडियो दिखाती है कि बाबा नामर्द नहीं है। अब बाबा के पास कोई ऑप्शन नहीं बचा खुद को निर्दोष बताने का और वह अपना शुद्धिकरण करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें