Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडashmit patel recalled the night club fight between Sikander kher and sohail khan, both punched each other

सोहेल खान-सिकंदर खेर के बीच नाइट क्लब में हुई थी लात-घूसों की लड़ाई, अश्मित पटेल ने बताई पूरी बात

  • सिकंदर खेर को पीटने के लिए क्लब से बाहर आ गए थे सोहेल खान, बीच-बचाव करने वाले अश्मित पटेल को दोनों ने पीटा।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 June 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स के बीच कॉल्ड वॉर की खबरें आम हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी झगड़े हुए हैं जिन्हें सालों बाद भी फैंस भुला नहीं पाए हैं। इनमें से एक बड़ा झगड़ा सलमान खान के छोटे भाई अरबाज़ खान और अनुपमा खेर के बेटे सिकंदर खेर के बीच नाइट क्लब में हुआ था। 17 साल पहले हुई ये लड़ाई पुलिस शिकायत तक पहुंच गई थी। अब सालों बाद इस लड़ाई के बारे में नाइट क्लब में दोनों एक्टर्स के साथ मौजूद अश्मित पटेल ने अपने इंटरव्यू में बताया है।

17 साल पहली की लड़ाई

सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में अश्मित पटेल ने 17 साल पहले हुए बड़े झगड़े को याद किया। एक्टर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि सोहेल और सिकंदर के बीच हुए झगड़े में वो शामिल नहीं थे। लेकिन दोनों एक्टर्स के बीच बढ़ते मामले ने उन्हें शामिल कर दिया। अश्मित बताते हैं कि जब सोहेल के साथ लड़ाई शुरू हुई तो वो सिकंदर को क्लब से बाहर ले जाने लगे। लेकिन एक्टर उसी समय सोहेल से बात करने की जिद करने लगे। उस समय माहौल सही नहीं।

sohail khan

सोहेल और सिकंदर के बीच मार-पिटाई

आगे अश्मित ने कहा, ‘इसी बीच सोहेल भाई क्लब से बाहर आए और दोनों ने फिर से एक-दूसरे को मारना शुरू कर दिया। मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की। उस समय सिकंदर ने मुझे धक्का दिया और कहा, 'तुम क्यों बीच में आ रहे हो?’ असल में, मैं दोनों से मार खा रहा था क्योंकि जब आप लड़ाई के बीच में होते हैं तो अनजाने में दोनों पक्षों से पिट रहे होते हैं। फिर मुझे भी गुस्सा आ गया। मैं उसे बचाने की कोशिश कर रहा था और उसने मेरे साथ गलत व्यवहार किया और मुझे मारा। तब मैंने उस पर हाथ उठाया। इस बात को लेकर सिकंदर आज भी मेरे खिलाफ है।’

पुलिस में पहुंचा था मामला?

ऐसी खबरें थीं कि इस लड़ाई के बाद अनुपमा खेर ने सोहेल और अश्मित पटेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। हालांकि, सोहेल ने कभी इस मामले पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी। सिकंदर को अपना दोस्त भी बताया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें