Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAryan Khan Was Not Safe In Jail Was Surrounded By 3500 Criminals Shares Ajaz Khan

जेल में सुरक्षित नहीं थे आर्यन, 3500 अपराधियों से घिरे थे; एजाज ने बताया, कैसे शाहरुख के बेटे को बचाया

आर्यन खान ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुआ थे और कुछ दिन जेल में भी रहे थे। अब एजाज खान ने बताया कि कैसे उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन की मदद की थी जेल में।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
जेल में सुरक्षित नहीं थे आर्यन, 3500 अपराधियों से घिरे थे; एजाज ने बताया, कैसे शाहरुख के बेटे को बचाया

बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान हमेशा अपने स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। साल 2021 में एजाज ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए थे। वह मुंबई के आर्थर जेल में बंद थे और उसी दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए थे। वहीं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे थे। अब एजाज ने बताया कि जेल में उन्होंने कैसे राज कुंद्रा और आर्यन खान की मदद की थी।

राज की कैसे करती थी मदद

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में एजाज ने कहा, 'राज कुंद्रा मुझे रोज मैसेज करते थे। वह काफी स्ट्रिक्ट निगरानी में थे। मैं 7 महीने से जेल में था जब राज आए थे। उन्होंने मेरी मदद नहीं की, लेकिन मैंने बहुत की थी। चाहे बिस्किट हो, बिस्लेरी बॉटल या फिर सिग्रेट। यह काफी बड़ी बात होती थी जेल में मिलना। वह मुझसे पानी मांगते, ब्रेड भी। नॉर्मल पानी तो मिलता था, लेकिन बिस्लेरी नहीं।'

राज से निराश

एजाज का कहना है कि लेकिन राज से वह काफी निराश हैं क्योंकि वह उनके सारे फेवर्स भूल गए हैं। उनकी फिल्म यूटी 69 फ्लॉप हो गई थी क्योंकि उन्होंने झूठ दिखाया था। उन्होंने कहा था कि उनकी स्टोरी है, लेकिन उन्होंने डिटेल में चीजें नहीं बताई कि उन्हें इंसानियत क्या देखने को मिली। उस हीरो के बारे में नहीं बताया जिसने उनकी मदद की। उन्होंने अपनी फिल्म में मेरा रोल कट कर दिया था। उन्होंने कुछ नहीं दिखाया जो मैंने उनके लिए किया।

एजाज ने आगे कहा, 'उन्होंने मेरे साथ जो 2 महीने बिताए, वह कुछ ऐसा है जिसे उन्होंने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ भी शेयर नहीं किया होगा। वो कोरोना का समय था और काफी दुख था। वह काफी रोते रहते थे। मैं सबके विरोध में रहा उन्हें जेल से बचाने के लिए। लेकिन इसके बावदूज वह मुझे भूल गए। अपनी पार्टीज में नहीं बुलाया।'

ये भी पढ़ें:ऋतिक रोशन के बेटे पर अटकीं लोगों की निगाहें, बोले- आर्यन का कॉम्पटीटर मिल गया

आर्यन को भी दिया था सिग्रेट और पानी

एजाज ने आगे आर्यन खान के किस्से के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जेल में 3500 क्रिमिनल्स थे और स्टार किड वहां सुरक्षित नहीं थे। मैंने आर्यन की भी मदद की उन्हें पानी और सिग्रेट भिजवाकर। इतना ही आप जेल में किसी के लिए कर सकते हैं। मैंने उन्हें गुंडा और माफिया से भी बचाया। वह काफी डेंजर में थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें