Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडaryan khan rumored girlfriend shares pic with a mystery man, users says khan pariwar ki bahu

आर्यन खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी ने मिस्ट्री मैन के साथ शेयर की तस्वीर, यूज़र्स बोले खान परिवार की बहू

  • आर्यन खान के साथ अफेयर की ख़बरों के बीच लारिसा बोन्सी ने शेयर की मिस्ट्री मैन के साथ तस्वीर, जानिए कौन है ये शख्स।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 April 2024 10:06 AM
share Share
Follow Us on

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म स्टारडम से ज्यादा तो उनकी लव लाइफ सुर्खियों में बनी हुई है। पिछले दिनों उनका नाम ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी के साथ जोड़ा जा रहा है। अब लारिसा ने इस अफेयर की खबर को थोड़ी और हवा दे दी है और एक मिस्ट्री मैन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में किसी का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। लेकिन लारिसा ने अपने सबसे खास शख्स के साथ तस्वीर शेयर कर रिलेशनशिप में होने की खबर पर मुहर लगा दी है।

आर्यन खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड

लारिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस फ्लाइट में किसी खास शख्स के साथ बैठी हुईं हैं। एक्ट्रेस के हाथों में कॉफ़ी है और साथ बैठे शख्स के हाथ को सीट के हैंडल पर देखा जा सकता है। लारिसा ने ये तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को आप्शन देते हुए उनकी डेस्टिनेशन पर सवाल पूछा है। एक्ट्रेस ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, राजस्थान का आप्शन दिया है। हालांकि, अपनी अगली तस्वीर में उन्होंने कन्फर्म कर दिया है कि वो हैदराबाद आई हैं।

आर्यन और लारिसा

आर्यन और लारिसा की लव लाइफ पर गॉसिप

ये तस्वीर रेडिट पर वायरल हो गई है। कुछ यूजर्स ने इस तस्वीर में लारिसा के साथ बैठे शख्स को आर्यन खान बताया। वहीं कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्होंने कहा कि लारिसा जानबूझकर लाइमलाइट में रहने के लिए ये सब कर रही हैं। एक अन्य यूजर ने लारिसा को खान परिवार की बहू बता दिया है। दूसरी तरफ ऐसी भी खबरें थीं कि आर्यन खान ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड लारिसा को अपने ब्रांड की एक जैकेट गिफ्ट की थी। वहीं वो खान परिवार में सभी की फेवरेट भी हैं। ऐसे में अफेयर की खबर तेजी से वायरल हो रही है। लारिसा भी बॉलीवुड और खान परिवार से अपने रिश्ते अच्छे रखते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें