Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAryan Khan has bought two floors worth Rs 37 crore in same South Delhi building where Shah Rukh Khan Gauri Khan lived

आर्यन खान ने खरीद लिया वो फ्लैट जहां पिता शाहरुख और मां गौरी ने बिताए थे यादगार पल, खर्च किए इतने करोड़ रुपये

  • Aryan Khan Properties: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 02:15 PM
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान ने डेब्यू से पहले ही अपने नाम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीद ली है। जी हां, खबर आ रही है कि उन्होंने दिल्ली की उसी बिल्डिंग में दो मंजिलें खरीदी हैं जिस बिल्डिंग में कभी शाहरुख खान और गौरी खान रहा करते थे। अब आप सोच रहे होंगे कि आर्यन ने ये प्रॉपर्टी कितने करोड़ में खरीदी है? आइए बताते हैं। 

इतने करोड़ में खरीदी प्रॉपर्टी

द इकोनॉमिक्स टाइम्स द्वारा एक्सेस किए गए डॉक्यूमेंट्स के हिसाब से आर्यन खान ने ये दाे मंजिले साउथ दिल्ली के पंचशील पार्क में खरीदी हैं और उन्होंने इसके लिए तकरीबन 37 करोड़ रुपये दिए हैं। बता दें, शुरुआती दिनों में शाहरुख खान अपनी पत्नि के साथ इसी बिल्डिंग में रहते थे और उनकी पत्नी गौरी खान ने ही इस बिल्डिंग को डिजाइन किया था।

दिल्ली में ये प्रॉपर्टी भी खरीद चुके हैं शाहरुख खान

याद दिला दें, शाहरुख और गौरी की मुलाकात दिल्ली में ही हुई थी। ऐसे में दिल्ली में शाहरुख की काफी सारी प्रॉपर्टीज हैं। आर्यन ने जिस बिल्डिंग में दो मंजिले खरीदी हैं, उस बिल्डिंग का बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पहले से ही शाहरुख के पास है। इसके अलावा उनके पास पंचशील पार्क में 27,000 वर्ग फुट का हेरिटेज विला भी है, जिसे उन्होंने साल 2001 में 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत पर खरीदा था। 

आर्यन खान डेब्यू

आर्यन खान बहुत जल्द 'स्टारडम' से डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें, ‘स्टारडम’ एक वेब सीरीज है जिसका डायरेक्शन आर्यन खुद कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज में शाहरुख खान का कैमियो होगा। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें