Box Office Day 3: आर्टिकल 370 ने सिर्फ 3 दिन में निकाली लागत, बॉक्स ऑफिस पर 'क्रैक' की हालत पतली
- Article 370 and Crakk Box Office Collection Day 3: विद्युत जामवाल की फिल्म जहां एक ही गियर में चल रही है वहीं आर्टिकल 370 की कमाई की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। फिल्म के लिए पहला वीकेंड काफी शानदार रहा है। जानिए दोनों फिल्मों का अभी तक का कुल कलेक्शन।
Article 370 Day 3 Box Office Collection: यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' और विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक' एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। शुरू में जहां दोनों ही फिल्मों की हालत पतली नजर आ रही थी वहीं अब यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाना शुरू किया है। रिलीज वाले दिन सिर्फ 5 करोड़ 9 लाख रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म की दूसरे दिन कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और 25% की ग्रोथ के साथ 'आर्टिकल 370' का दूसरे दिन का कलेक्शन 7 करोड़ 4 लाख रुपये रहा।
Article 370 Box Office Collection Day 3
इब्राहिम बलोच के निर्देशन में बनी इस फिल्म को तीसरे दिन भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसने 9 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया। फिल्म की कमाई का ग्राफ शुरुआती तीन दिनों में लगातार ऊपर गया है और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 का अभी तक का कुल कलेक्शन 22 करोड़ 80 लाख रुपये हो चुका है। बता दें कि फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा था। ऐसे में यह फिल्म सिर्फ 3 दिनों में अपनी लागत निकालकर अब प्रॉफिट जोन में कदम रख चुकी है।
Crakk Box Office Collection Day 3
उधर विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की फिल्म का बिजनेस काफी मोनोटोनस रहा है। आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 4 करोड़ 25 लाख रुपये रहा था। मेकर्स उम्मीद कर रहे थे कि शायद दूसरे दिन कमाई में ग्रोथ देखने मिलेगी लेकिन Day 2 पर बिजनेस 50% कम हो गया। दूसरे दिन फिल्म ने सिर्फ 2 करोड़ 15 लाख रुपये कमाए और रविवार को इसने 2 करोड़ 40 लाख रुपये कमाए। फिल्म के लिए पहला वीकेंड काफी सुस्त रहा है।
रिव्यू और रेटिंग में मामले में किसने मारी बाजी?
रिव्यू और रेटिंग्स की बात करें तो जहां विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक' को IMDb पर 6.7 रेटिंग मिली है वहीं यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' को 10 में से 7.3 रेटिंग दर्शकों ने दी है। दोनों की फिल्मों में जोरदार एक्शन आपको देखने मिलेगा लेकिन एक फिल्म की कहानी जहां सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है वहीं दूसरी तरफ एक फिल्म है जो कोर फिक्शन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।