अरशद वारसी ने बताई Jolly LLB 2 न करने की वजह, बोले-अक्षय से पहले मुझे ऑफर हुई थी फिल्म, लेकिन…
- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अरशद वारसी ने ‘जॉली एलएलबी 3’ का अपडेट दिया, अक्षय कुमार की तारीफ की और ‘जॉली एलएलबी 2’ न करने के पीछे का कारण बताया। पढ़िए अरशद वारसी ने क्या कहा।
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने ‘जॉली एलएलबी 2’ न करने के पीछे का कारण बताया। अरशद ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का दावा किया है कि अक्षय कुमार से पहले उन्हें ‘जॉली एलएलबी 2’ ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था। इतना ही नहीं, अरशद ने ‘जॉली एलएलबी 3’ पर भी बात की। उन्होंने ‘जॉली एलएलबी 3’ का अपडेट देते हुए अक्षय की तारीफ की।
अरशद को नहीं पसंद आई थी ‘जॉली एलएलबी 2’ की स्क्रिप्ट
अरशद से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया, जब ‘जॉली एलएलबी 2’ में फैंस अक्षय कुमार को देखकर नाराज हो गए थे तब आपको खुशी तो बहुत हुई होगी? इसका जवाब देते हुए अरशद वारसी ने मैशेबल इंडिया से कहा, ‘नहीं! मैं आपको एक बात बताता हूं। मुझे भी स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी। उसमें वो बात नहीं थी। दो चीजें हैं, कैसे बोलूं! मैं लालची आदमी नहीं हूं। मुझे ये नहीं चाहिए कि जो भी फिल्में मुझे ऑफर की जाए मैं वो हर फिल्म करूं। नहीं!’
मैं ‘जॉली एलएलबी 2’ करने के लिए तैयार था - अरशद
अरशद ने आगे कहा, ‘मैं बहुत आलसी आदमी हूं। मुझे घर पर बैठना बहुत पसंद है। फॉक्स ये फिल्म बनाना चाहता था। अक्षय ये फिल्म करना चाहता था। मैं स्क्रिप्ट से खुश नहीं था, लेकिन मैं फिर भी ये फिल्म करने के लिए तैयार था क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और अगर सुभाष कहेंगे कि ये बहुत घटिया फिल्म है, मैं फिर भी उनके लिए वो फिल्म करूंगा।’
मैंने सुभाष को दी थी सलाह- अरशद
अरशद ने ‘जॉली एलएलबी 2’ न करने का कारण बताते हुए आगे कहा, ‘मैंने ही सुभाष से कहा था, सुभाष इस फिल्म में अक्षय को लाे और फिल्म बनाओ। अगर आप मुझे इस फिल्म में लोगे तो आपको मेरे 500 फैंस मिलेंगे, लेकिन अगर अक्षय को लोगे तो उनके 5000 फैंस मिलेंगे। बस यहीं पर बात खत्म हो गई और अब हम साथ में वापस काम कर रहे हैं।’
‘जॉली एलएलबी 3’ पर क्या बोले अरशद?
अरशद ने ‘जॉली एलएलबी 3’ की स्क्रिप्ट की तारीफ की। अरशद बोले, ‘मुझे अक्षय बहुत पसंद हैं। मुझे उनके साथ काम करना बहुत पसंद है। मुझे उनकी हर एक बात पसंद है। वो बहुत फनी हैं। हमने मिलकर जो ‘जॉली एलएलबी 3’ में किया है वो बहुत मजेदार है। हमने एक टेक में फाइट सीक्वेंस शूट किया है। जिस शॉट को पूरा करने में लोगों को पूरा-पूरा दिन लग जाता है वो शॉट हमने एक टेक में पूरा किया। आपको ये फिल्म बहुत पसंद आएगी।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।