Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडArshad Warsi Recalls Jaya Bachchan Scolded Him Airport Look She said keep your opinions to yourself

जब चड्डी-बनियान पहन पहुंचे अरशद वारसी, जया बच्चन को आया गुस्सा, लगाई एक्टर को फटकार

  • बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू ने बताया कि जब वो नए-नए इंडस्ट्री में आए थे तो उन्हें जया बच्चन से डांट पड़ी थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 08:04 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी की एक्टिंग को हर कोई पसंद करता है। उन्होंने फिल्म मुन्नाभाई एमएमबीएम में सर्किट का करिदार निभाया था। वो किरदार आज भी लोगों को बहुत पसंद आता है। अब अरशद वारसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों को याद किया है। इसी के साथ, उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ बातें सामने रखी हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें दो बार जया बच्चन से डांट पड़ी। एक बार जया ने उन्हेंन सलाह दी थी कि उन्हें अपनी राय अपने पास रखनी चाहिए। 

पहली फिल्म का सुनाया किस्सा

समदीश भाटिया के साथ खास बातचीत में अरशद वारसी ने बताया कि कैसे उन्हें उनके बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलने वाले व्यवहार की वजह से दो बार जया बच्चन से डांट पड़ चुकी है। अरशद वारसी ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया, "मैं इंडस्ट्री में नया-नया आया था और इसके तौर-तरीकों के बारे में पता नहीं था। मेरी पहली फिल्म, तेरे मेरे सपने, के लिए हमें हैदराबाद जाना था। मैं चड्डी-बनियान पहुंचकर पहुंच गया, डांसर अक्सर यही पहनते हैं।" अरशद वारसी ने बताया कि उस वक्त उन्हें जया बच्चन का मैसेज मिला- ‘प्लीज मिस्टर वारसी को कहिए यात्रा के दौरान ढंग के कपड़े पहनें।'"

जया ने अरशद को दी सलाह

इसके बाद अरशद वारसी ने एक और घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जया बच्चन ने एक बार एक फिल्म को लेकर अरशद को बुलाया। उन्होंने अरशद से पूछा कि फिल्म कैसी लगी? इसपर अरशद वारसी ने बिना सोचे-समझे कहा कि बकवास। इसपर जया बच्चन अरशद को अलग ले गईं और कहा कि अपनी राय अपने पास रखो।

इसी के साथ, अरशद वारसी ने कहा कि बॉलीवुड में 'येस मैम' कल्चर है जहां ईमानदारी बेस्ट पॉलिसी नहीं है। अर्शद ने कहा- "सच तो बोलना ही नहीं है, ये मायने नहीं रखता कि फिल्म कितनी बुरी है।"  अरशद वारसी के काम की बात करें तो वो आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे में नजर आए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें