Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडArshad Warsi Prabhas Controversy Kalki 2898 ad Telgu actor guilty passing comments Munna bhai MBBS circuit

अरशद वारसी पर कमेंट कर एक्टर को हुआ पछतावा, कहा गलती हो गई

  • अरशद वारसी और प्रभास विवाद पर तेलुगू एक्टर नानी ने अपनी बात से यू टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अरशद वारसी को जो भी कहा, उसका उन्हें पछतावा है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 01:14 PM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में रिलीज हुई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कल्कि 2898 एडी को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं, इस बीच अरशद वारसी पर भड़कने वाले तेलुगू एक्टर नानी ने यू-टर्न लिया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और उनका इरादा बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी को बेइज्जत करना नहीं था। उन्होंने बताया कि उन्हें इस चीज का पछतावा है। अरशद वारसी ने कल्कि फिल्म को देखने के बाद प्रभास को जोकर कहकर बुलाया था। इसी कमेंट पर नानी ने अरशद वारसी पर टिप्पणी थी। 

अरशद पर दिए बयान पर नानी को पछतावा

मिड डे से खास बातचीत में नानी ने कहा कि अरशद वारसी वाले विवाद पर उन्हें अपने शब्दों के चयन पर पछतावा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रभास के प्यार में अरशद वारसी के कमेंट का एक छोटा सा हिस्सा देखकर ही रिएक्ट कर दिया था, लेकिन बाद में जब उन्होंने अरशद का वो पूरा सेगमेंट देखा और ये समझा कि अरशद ने किस संदर्भ में टिप्पणी की थी तब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ।

अरशद ने प्रभास पर क्या की थी टिप्पणी?

बता दें, ये विवाद तब शुरू हुआ जब समदीश के साथ अरशद वारसी की बातचीत का एक हिस्सा तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो में अरशद वारसी कल्कि 2898 एडी के बारे में बात कर रहे हैं। अरशद अमिताभ की एक्टिंग की तो तारीफ कर रहे हैं, लेकिन प्रभास को लेकर उन्होंने कहा कि प्रभास फिल्म में जोकर लग रहे थे। उन्होंने कहा था- “मैं बहुत दुखी हूं। प्रभास एक जोकर की तरह थे। मैं मैड मैक्स देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा?”

अरशद को लेकर क्या बोले थे नानी?

अरशद की इसी टिप्पणी पर तेलुगू एक्टर ने अरशद को लेकर कहा था कि प्रभास विवाद से उन्हें अपने करियर की अबतक की सबसे ज्यादा पब्लिसिटी और प्रसिद्धि मिली है। इसी बयान पर नानी ने यू टर्न लिया है। उन्होंने अब कहा कि अरशद वारसी को मुन्नाभाई एमबीबीएस में सर्किट के रोल के लिए पूरा भारत प्यार करता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें