Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडArjun Kapoor says he was diagnosed with Hashimoto disease The depression and therapy part started happening last year

इस बीमारी से जूझ रहे हैं अर्जुन कपूर, बोले- मैंने कभी इसके बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन…

  • अर्जुन कपूर ने डिप्रेशन और अपनी बीमारी पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें खुद पर डाउट होने लगा था। वह दूसरों की फिल्में देखने के बाद खुद से सवाल करने लगे थे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Nov 2024 03:10 PM
share Share

अर्जुन कपूर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, 'कुत्ते', 'द लेडी किलर' और 'एक विलेन रिटर्न्स' के फ्लॉप होने के बाद अब अर्जुन की 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। ऐसे में अर्जुन मीडिया से बात कर रहे हैं और उन्हें इंटरव्यू दे रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन ने मेंटल हेल्थ पर बात की। उन्होंने बताया कि वह हाशिमोटो नाम की बीमारी से पीड़ित हैं।

क्या बोले अर्जुन?

अर्जुन ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब आपकी फिल्में नहीं चलती हैं तब आप अपने ऊपर डाउट करने लगते हो। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मैं, जिसकी जिंदगी ही फिल्में हैं। मैंने फिल्में इंजॉय करना बंद कर दिया। मैं अचानक दूसरों का काम देखने लगा और खुद से पूछने लगा, ‘क्या मैं ये कर पाऊंगा या क्या मुझे मौका मिलेगा? कुछ समय बाद मुझे समझ आ कि कोई न कोई प्रॉब्लम तो जरूर है। फिर मैंने थैरेपी स्टार्ट की।’

ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रहे हैं अर्जुन

अर्जुन ने आगे कहा, 'मैंने थेरेपी शुरू की, कुछ थेरेपिस्ट के पास गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिर मुझे एक ऐसा व्यक्ति मिला जिसने मुझे बोलने दिया। उसने बताया कि मैं डिप्रेशन में हूं। मैंने कभी इसके बारे में खुलकर बात नहीं की है, लेकिन मुझे हाशिमोटो (एक ऑटोइम्यून बीमारी जो थायरॉयड को नुकसान पहुंचाती है) भी है। इसमें ऐसा होता है कि अगर मैं फ्लाइट से ट्रैवल कर रहा हूं और मेरे माइंड को लग रहा है कि मैं किसी खतरे में हूं तो मेरा वजन बढ़ना शुरू हो जाता है। जब मैं 30 साल का था तब मुझे ये बीमारी हुई। मेरी मां को भी ये बीमारी थी और मेरी बहन (अंशुला कपूर) को ये बीमारी है।"'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें