Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडArjun Kapoor Says Bolti Band Ho Jati Hai After Watching Malaika Arora Performance

ब्रेकअप के बाद भी मलाइका अरोड़ा कर देती हैं अर्जुन कपूर की बोलती बंद, कहा- मैं अब भी...

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का ब्रेकअप हो गया है। लेकिन आज भी दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है। दोनों के बीच कड़वाहट नहीं है एक-दूसरे को लेकर।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
ब्रेकअप के बाद भी मलाइका अरोड़ा कर देती हैं अर्जुन कपूर की बोलती बंद, कहा- मैं अब भी...

अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी रिलीज होने वाली है। अर्जुन इस फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। अब वह शो इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर में पहुंचे जिसमें मलाइका अरोड़ा जज हैं। शो के दौरान कंटेस्टेंट्स मलाइका को स्टेज पर लेकर जाते हैं और वह अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर देती हैं। अर्जुन भी मलाइका से अपनी नजरें नहीं हटा पाते हैं।

अर्जुन बोले मेरी बोलती बंद हो चुकी है सालों से

मलाइका की तारीफ करते हुए अर्जुन कहते हैं, मेरी बोलती बंद हो चुकी है सालों से। मैं अब भी चुप रहना चाहता हूं। लेकिन मैं अभी यह कहूंगा कि मुझे मेरे फेवरेट गाने सुनने का मौका मिला जिसमें इनका पूरा करियर भी दिखा है।

अर्जुन आगे कहते हैं, जिस तरह का म्यूजिक और जिस तरह की परफॉर्मेंस से हम किसी को ट्रिब्यूट देते हैं जो अब भी शानदार काम कर रही हैं। बधाई हो मलाइका ऐप जानते हो मैं इन गानों से कितना प्यार करता हूं। मलाइका बोलती हैं थैंक्यू सो मच।

अर्जुन की बातें सुन मलाइका को आई शर्म

मलाइका फिर हर्ष से पूछती हैं कि कितने पॉइंट्स बचे हैं तो वह बोलते हैं कि दोमों टीम के 2 पॉइंट्स हैं। अर्जुन बोलते हैं कि वह तो ऐसे कम्पेयर कर रही हैं जैसे इन्हें ट्रॉफी मिलने वाली है तो रेमो डिसूजा बोलते हैं कि कोई पता नहीं। अर्जुन बोलते हैं कि इनके कॉम्पटीशन को मुझसे अच्छा कौन जाता है।

ये भी पढ़ें:अर्जुन के सामने फैन ने चिल्लाया मलाइका का नाम, एक्टर ने देखें फिर क्या किया

हर्ष फिर मलाइका से इस पर कमेंट करने को बोलते हैं तो वह कहती हैं कि कुछ नहीं, आगे बढ़ो। अर्जुन फिर बोलते हैं कि अच्छा क्योंकि बोलती बंद कर देता हूं मैं देखा। अर्जुन की बात पर सब हंसने लगते हैं। अर्जुन और मलाइका की ये मस्ती ब्रेकअप के बाद और जो बॉन्ड दिखा उसे देखकर सब दोनों की तारीफ कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें