ब्रेकअप होने के बाद भी मलाइका अरोड़ा के पिता को श्रद्धांजलि देने क्यों गए थे अर्जुन कपूर? बोले…
- अर्जुन कपूर ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के पिता का निधन हो गया है तब वह खुद को रोक नहीं पाए और श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंच गए।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का जब निधन हुआ था तब बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर उनके पिता को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे थे। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान अर्जुन से पूछा गया कि ब्रेकअप के बाद सेलेब्स एक-दूसरे से दूरी बना लेते हैं, लेकिन आप अपनी एक्स गर्लफ्रेंड (मलाइका) के घर सबसे पहले पहुंचे जब उनके पिता का निधन हुआ, ऐसा क्यों? पढ़िए अर्जुन ने इस सवाल का क्या जवाब दिया।
अर्जुन ने राज शमनी के पॉडकास्ट में कहा, "डैड, खुशी और जान्हवी के साथ जो हुआ उस वक्त मैं अपने आपको रोक नहीं पाया। यहां पर (मलाइका के पिता का निधन) भी जो हुआ उसके बारे में जानने के बाद मैं खुद को रोक नहीं पाया। अगर मैंने किसी के साथ इमोशनल बॉन्ड बनाया है...मैं इस बात पर विश्वास रखता हूं कि चाहे बुरा हुआ हो या अच्छा, मैं उस व्यक्ति के साथ खड़ा रहूंगा। जब वक्त अच्छा चल रहा होगा और वो मुझे बुलाएंगे तो मैं जाऊंगा। जब वक्त बुरा चल रहा होगा और उन्हें मेरी जरूरत होगी तो मैं तब भी जाऊंगा। देखो, मेरे इस इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा दोस्त नहीं हैं। लेकिन अगर एक बार मैं किसी से जुड़ जाता हूं तो मैं हमेशा उसके लिए अवेलेबल रहता हूं। हां! अगर वो व्यक्ति नहीं चाहता कि मैं उसके पास रहूं तो मैं दूरी बना लेता हूं।”
इसके बाद इंटरव्यू के दौरान अर्जुन से पूछा गया कि क्या आपने कभी ऐसा सोचा कि मैं मेरे रिलेशनशिप को पब्लिक न करूं? इस पर अर्जुन ने कहा, "आज, मीडिया और इंडस्ट्री दोनों बहुत बदल गए हैं। जब मैंने डेब्यू किया था और जब मैं बड़ा हो रहा था तब बहुत सारी चीजों को मीडिया में नहीं आने दिया जाता था। लेकिन आज चीजें छीपाकर रखना संभव ही नहीं हैं। आज आप बिना स्पॉट हुए किसी के साथ खाना खाने भी नहीं जा सकते हो। अगर आप किसी के घर से बाहर भी निकलो तो लोगों को लगता है कि इन दोनों का अफेयर चल रहा है। इसलिए मेरा मानना है कि अगर रिश्ता है तो उसे पब्लिक करके जायज कर दो।"
अर्जुन ने आगे कहा, "अगर आप रिश्ते को जायज नहीं करोगे तो लोग उसे कुछ और बनाकर पेश कर देंगे। फिर क्या होगा सस्ता हो जाएगा रिश्ता। इसलिए आप लोगों को सही तरीके से बता दो वो ज्यादा बेहतर होता है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।