Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडArjun Kapoor On Loneliness and breakup with Malaika Arora In Singham Again

मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद अकेलेपन पर बोले अर्जुन कपूर, कहा- खुद के लिए स्वार्थी होना...

  • अर्जुन कपूर की फिल्म 'सिंघम अगेन' ने सिनेमाघरों में दस्तक की है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धमाल मचा रही है। सितारों से सजी इस मूवी में अर्जुन के अलावा अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण जैसे कई सितारों लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 03:34 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर आज इंडस्ट्री के जाने माने सितारों की लिस्ट में शामिल हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर की फिल्म 'सिंघम अगेन' ने सिनेमाघरों में दस्तक की है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धमाल मचा रही है। सितारों से सजी इस मूवी में अर्जुन के अलावा अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण जैसे कई सितारों लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अर्जुन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में अर्जुन ने मलाइका अरोड़ा संग अपने ब्रेकअप को कंफर्म किया है। ऐसे में अब एक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में अकेलेपन को लेकर खुलकर बात की है।

मां के निधन बाद अकेलेपन से जूझ रहे थे अर्जुन

अर्जुन कपूर ने हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्टर से प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात की। इंटरव्यू में अर्जुन से पूछा गया कि क्या ब्रेकअप के बाद वह उसी अकेलेपन से जूझ रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि वह 2014 था, और मैं अपनी मां को खोने से उबर रहा था, और मेरी बहन दिल्ली में थी, इसलिए घर खाली था।'

स्वार्थी होने को थोड़ा गलत तरीके से देखा जाता है

अर्जुन ने कहा, 'यह वह समय भी था जब मैं एक स्टार बन रहा था और मुझे सबका ध्यान मिल रहा था, लेकिन मरी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल चल रही थी। फिर, मेरी पर्सनल लाइफ बैलेंस हुई, भले ही काम कैसा भी हो। मुझे लगता है कि आज, जैसा कि मैं यह कहता हूं, मुझे बस अपना ख्याल रखने की जरूरत थी, स्वार्थी होने को थोड़ा गलत तरीके से देखा जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह स्वार्थ नहीं है। यह सिर्फ इतना है कि मैं अन्य चीजों के कारण ठीक नहीं था, यह अकेलापन या मेरा अकेला होना नहीं था, यह सिर्फ मेरे जीवन में बहुत कुछ हुआ था।'

डीटेल्स में जाना पसंद नहीं करता

अर्जुन ने आगे कहा, 'चाहे आप किसी रिश्ते में हों या किसी और रिश्ते में हों, इसके बारे में बोलना और जानना बहुत मुश्किल है क्योंकि मुझे लगता है कि चीजें जिस तरह से हैं, मुझे उसका सम्मान करना चाहिए। मैं इस कारण से इसकी डीटेल्स में जाना पसंद नहीं करता, लेकिन मैं कभी भी इन दोनों चीजों को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं करूंगा। मुझे लगता है कि मेरे जीवन के शुरुआती हिस्से में मेरे मुद्दे इस बात से संबंधित नहीं हैं कि मैं आज कहां हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें