Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडArijit Singh taking father video call during Chandigarh Concert Video Got Applauded

अरिजीत सिंह ने लाइव कॉन्सर्ट में उठाई पापा की कॉल, फिर स्टेज पर हुआ कुछ ऐसा कि क्रेजी हुए फैंस

  • अरिजीत सिंह ने अपने चंडीगढ़ वाले लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कुछ ऐसा किया कि उनके फैंस फूले नहीं समा रहे। अब अरिजीत सिंह का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोग जमकर तारीफें कर रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 07:05 AM
share Share
Follow Us on
अरिजीत सिंह ने लाइव कॉन्सर्ट में उठाई पापा की कॉल, फिर स्टेज पर हुआ कुछ ऐसा कि क्रेजी हुए फैंस

बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह अपनी सुरीली आवाज और रोमांटिक गानों के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। लेकिन इसके अलावा एक और चीज है जो अरिजीत को खास बनाती है। वो है उनका डाउन टू अर्थ नेचर। अरिजीत अपने होम टाउन में कई बार स्कूटी चलाते या घर का सामान लेने जाते नजर आ जाते हैं। बाकी सिंगर्स ने भी अक्सर ही अरिजीत के जमीन से जुड़े रहने की बात पर तारीफ की है। श्रेया घोषाल ने अपने एक इंटरव्यूं में कहा था कि वो हम सबके लिए अरिजीत है, लेकिन वो खुद को एक आम आदमी ही समझता है।

वायरल हुआ अरिजीत सिंह का यह वीडियो

अरिजीत सिंह का यह ग्राउंडेड नेचर उनके हालिया कॉन्सर्ट में भी देखने को मिला। अरिजीत का बीते रविवार को चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट था, बेहिसाब भीड़ के सामने परफॉर्म करते वक्त जहां सिंगर्स प्रोफेशनल होने पर फोकस करते हैं, वहीं अरिजीत सिंह ने कॉन्सर्ट के दौरान ही अपने पिता की वीडियो कॉल अटेंड करके सभी का दिल जीत लिया। वीडियो मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग सिंगर की तारीफें करते नहीं थक रहे। इंस्टाग्राम पर एक सोशल मीडिया पेज ने यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अरिजीत कॉन्सर्ट के दौरान अपने पिता की कॉल लेते हैं।

कॉन्सर्ट के दौरान रिसीव की पिता की कॉल

अरिजीत सिंह इस दौरान फिल्म 'लापता लेडीज' के गाने 'ओ सजनी रे' पर परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान जब उन्होंने फोन उठाकर उसकी स्क्रीन की ओर देखते हुए वेव किया तो लोग थोड़े कनफ्यूज हो गए। लेकिन फिर उन्होंने फोन की स्क्रीन ऑडियंस की ओर घुमाई और एक बुजुर्ग शख्स लोगों को फोन की स्क्रीन पर नजर आया, लोगों को समझते देर नहीं लगी कि मामला क्या है। अरिजीत सिंह कुछ देर तक स्क्रीन देखते रहे लेकिन इस पूरे वक्त के दौरान उन्होंने गाना भी बंद नहीं किया। लेकिन फिर कॉल डिसकनेक्ट करने के बाद उन्होंने ऑडियंस को बताया कि वो वीडियो कॉल पर मेरे पिता थे।

कमेंट सेक्शन में फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

अरिजीत सिंह का यह बताना फैंस को उत्साह से भर गया और जोरदार चीयरिंग हुई। वायरल वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, "वह अंदर से हमेशा ही बहुत शांत होता है।" वहीं दूसरे ने लिखा, "अपने बच्चे के लिए गौरवान्वित महसूस कराने वाली पिता के लिए यह बेस्ट फीलिंग होगी।" एक फॉलोअर ने कमेंट किया- कभी भी अपने माता-पिता की कॉल को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसी तरह के ढेरों कमेंट वीडियो पर आए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें