Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडArijit Singh London Concert Video Singer Removes Food From Stage calls it temple netizens says dramebaazi

फैन ने स्टेज पर रखा खाना तो अरिजीत सिंह ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- ड्रामेबाजी

  • सिंगर अरिजीत सिंह के लंदन कॉन्सर्ट की तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनमें से एक वीडियो में अरिजीत सिंह स्टेज से खाना हटाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 03:01 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत ने हाल ही में लंदन में एक कॉन्सर्ट किया। इस कॉन्सर्ट की तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में अरिजीत सिंह की एक फैन रोती नजर आ रही हैं और अरिजीत उनके लिए जमीन पर बैठकर गाना गाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर अरिजीत सिंह की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं, अरिजीत का एक और वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में अरिजीत सिंह स्टेज से खाना हटाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर बहुत से फैंस अरिजीत सिंह की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स अरिजीत सिंह के एक्शन को ड्रामेबाजी बता रहे हैं।

क्या है वीडियो?

कॉन्सर्ट के जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं उसमें देखा जा सकता है कि अरिजीत सिंह स्टेज पर गाना गा रहे हैं। तभी एक फैन स्टेज पर खाने का डिब्बा और किसी ड्रिंक का एक कैन रख देता है। अरिजीत सिंह गाना गाते-गाते स्टेज से वो डिब्बा और कैन उठाते हैं और स्टेज की दूसरी तरफ किसी को पकड़ा देते हैं। इसके बाद, अरिजीत कहते नजर आते हैं- "सॉरी, यह स्टेज मेरा मंदिर है। आप यहां खाना नहीं रख सकते हैं।"

 

वीडियो देख क्या बोल रहे लोग?

अरिजीत सिंह के इस वीडियो पर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'प्यार, प्यार, प्यार', वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- रिस्पेक्ट। एक तीसरे यूजर ने अरिजीत सिंह की सादगी की तारीफ की है।

एक तरफ अरिजीत सिंह की जहां तारीफ हो रही है। वहीं, कुछ लोग अरिजीत की इस वीडियो पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- तो ये मंदिर में जूते क्यों पहने हुए हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- ड्रामेबाजी। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- सॉरी, पर ऐसा क्यों लग रहा है कि ये (खाना) ऑडियंस की तरफ से रखा नहीं गया है, बल्कि स्टाफ या मैनेजमेंट की तरफ से रखा गया है। कोई क्यों स्टेज पर खाना रखेगा जब अरिजीत सिंह उसी तरफ बढ़ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें