Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडArijit Singh Cut Nails During Live Concert People Do Not Like It Says This Is So Disgusting

अरिजीत सिंह ने लाइव कॉन्सर्ट में किया कुछ ऐसा कि भड़क गए लोग, बोले- कितनी घिनौनी हरकत है

अरिजीत सिंह सोशल मीडिया पर अपने एक वीडियो को लेकर बहुत ट्रोल हो रहे हैं। यह वीडियो उनके कुछ दिनों पहले हुए दुबई कॉन्सर्ट का है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 May 2024 06:01 AM
share Share
Follow Us on

अरिजीत सिंह बॉलीवुड के टैलेंटेड और पॉपुलर सिंगर हैं जिन्हें सुनने के लिए फैंस हमेशा तैयार रहते हैं। उनके कॉन्सर्ट चाहे देश में हो या विदेश में फैंस की वहां जबरदस्त भीड़ होती है। उनके कॉन्सर्ट के कई वीडियोज वायरल होते है। हालांकि हमेशा उन वीडियोज में उनकी तारीफ ही होती है, लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और साथ ही अनप्रोफेशनल भी बता रहे हैं।

स्टेज पर काटे नाखून

दरअसल एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है जो दुबई कॉन्सर्ट का है। उस वीडियो में आप देखेंगे कि अरिजीत स्टेज पर गाते हुए नाखून कट कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल दहने के बाद सिंगर को लेकर काफी नेगेटिव कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि यह बहुत अनप्रोफेशनल है। वहीं एक ने लिखा कि यह सब अरिजीत को कॉन्सर्ट से पहले करना चाहिए था। एक ने सवाल किया कि कॉन्सर्ट में नेल कटर कैसे लेकर आ गए ये तो किसी ने लिखा यह सिंपल बात नहीं बल्कि कितनी घिनौनी बात है।

 

फैंस की सफाई

हालांकि अरिजीत के फैंस उनके बचाव में आए हैं। उन्होंने कमेंट किया कि उन्हें गिटार बजाने में दिक्कत आ रही है इसलिए उन्होंने अपने नाखून स्टेज पर कट किए।

बता दें कि कुछ दिनों पहले कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत, पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को नहीं पहचान पाए थे जो कॉन्सर्ट में सबसे पहली रो पर थीं। इसके बाद अरिजीत ने फिर माहिरा से माफी भी मांगी थी।

खैर फिलहाल अरिजीत भारत हैं और बीते दिन उनका एक वीडियो वायरल हुआ जब वह स्कूटी पर बैठकर पत्नी के साथ वोट डालने गए। उनका सिंपल अंदाज देखकर फैंस एक बार फिर उनकी तारीफ करने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें