Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडArijit Singh Apologises To Pakistani Actress Mahira Khan Because He Could Not Recognise Her In Dubai Concert Video Viral

अरिजीत सिंह ने हजारों फैंस की भीड़ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान से मांगी माफी, कहा- 'मैं खुलासा करता हूं कि...'

  • माहिरा खान ने साल 2016 में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में शाहरुख संग माहिरा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 April 2024 06:19 AM
share Share
Follow Us on

Arijit Singh Apologised Pakistani Actress: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह न सिर्फ अपने गानों बल्कि अपनी सादगी और सरल व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं। अब तक के करियर में अरिजीत सिंह ने एक कई सुपरहिट गाने दिए हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा कई भाषाओं में गाने गाए हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भारत के अलावा अन्य देशों में भी काफी जबरदस्त हैं। इसी बीच अब अरिजीत सिंह, पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर खबरों में आए हैं। अरिजीत ने बीच कॉन्सर्ट में इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से माफी मांगी। अब फैंस के दिमाग में ये बात आ रही है कि आखिर ऐसा हुआ क्या जिसकी वजह से सिंगर को लोगों की भीड़ के बीच माहिरा से माफी मांगनी पड़ी। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दुबई में अपने गानों से मचाया धमाल

अरिजीत सिंह ने हाल ही में दुबई में अपना कॉन्सर्ट किया। इस दौरान अरिजीत ने कॉन्सर्ट में उनकी फिल्म 'रईस' का मशहूर गाना 'जालिमा' गाना गाया। दुबई में अरिजीत के गानों को सुनने के लिए हजारों फैंस की भीड़ पहुंची। दुबई कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अरिजीत के गानों को सुनने के लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी पहुंची। इस वीडियो केा एक फैन पेज पर शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि सिंगर ने अचानक ही गाना गाते वक्त अरिजीत ने माहिरा से माफी मांगी।

तो इस वजह से अरिजीत ने भरे कॉन्सर्ट में माहिरा से माफी

दरअसल, अरिजीत सिंह पहली नजर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को पहचान नहीं पाए। इस वीडियो में अरिजीत कहते नजर आ रहे हैं, 'आप लोगों को हैरान होना चाहिए, क्या मैं खुलासा कर दूं? मैं बेहतर तरीके से खुलासा करता हूं। क्या हम कैमरा इस ओर कर सकते हैं। मैं इन शख्स को पहचानने की कोशिश कर रहा था, तब मुझे याद आया कि मैंने इनके लिए गाना गाया है। देवियों और सज्जनों माहिरा खान मेरे सामने बैठी हुई हैं। सोचिए कि मैंने उनका 'जालिमा' गाना गाया और ये उनका ही है। मैं उन्हें पहचान नहीं पाया। मुझे माफ कर दीजिए। मैम आपका आभार और बहुत-बहुत धन्यवाद।'

शाहरुख खान की 'रईस' से किया था बॉलीवुड डेब्यू

आपको बता दें कि माहिरा खान ने साल 2016 में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में शाहरुख संग माहिरा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा महिरा पाकिस्तान के कई पॉपुलर शोज जैसे- 'हमसफर', 'बिन रोए', 'हम कहां से सच्चे थे' और 'रजिया' में नजर आ चुकी हैं। वहीं, माहिरा खान ने पाकिस्तानी बिजनेसमैन सलीम करीम से पिछले साल अक्टूबर 2023 में दूसरी शादी की थी।अपनी दूसरी शादी को लेकर माहिरा काफी सुर्खियों में रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें