Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAR Rahman Wife Saira Banu Slams Media Sections for tarnishing composer life says I love him

एआर रहमान की छवि खराब करने वालों पर भड़कीं पत्नी सायरा, बोलीं- मैं इतना प्यार करती हूं उन्हें

  • म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान इस वक्त अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने हाल ही में ऐलान किया कि दोनों 29 साल की शादी के बाद अलग हो रहे हैं। इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर एआर रहमान के जीवन को लेकर चर्चा हो रही है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने हाल ही में अपने फैंस को जानकारी दी कि दोनों ने 29 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला लिया। इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर एआर रहमान को लेकर लोग बातें बना रहे हैं। जिस दिन एआर रहमान ने पत्नी से अलग होने का ऐलान किया, उसके कुछ देर बाद एआर रहमान की टीम की मोहिनी डे ने भी पति से अलग होने का ऐलान किया था। इसके बाद, सोशल मीडिया पर लोग एआर रहमान और मोहिनी डे को लिंकअप कर रहे हैं। अब इन खबरों पर सायरा बानो ने रिएक्ट किया है।

सायरा बानो ने बताया क्यों एआर रहमान ने अलग होने का लिया फैसला

सायरा बानो ने अपने पीआर के जरिए एक वॉइस नोट जारी किया है। इस वॉइस नोट में सायरा बानो ने बताया उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वो अपने इलाज के लिए मुंबई में हैं। सायरा बानो ने कहा, "मैं इस वजह से ही एआर से ब्रेक ले रही हूं। मैं यूट्यूबर्स और तमिल मीडिया से अनुरोध करती हूं कि उनके (एआर रहमान) बारे में कुछ भी बुरा मत कहें। एआर रहमान और मोहिनी डे के लिंकअप के बारे में बात करते हुए सायरा ने एआर रहमान को दुनिया का सबसे अच्छा आदमी बताया। उन्होंने कहा, "मेरी तबीयत की वजह से मुझे चेन्नई से आना पड़ा। चेन्नई में उनके व्यस्त शेड्यूल की वजह से यह संभव नहीं हो पाता।"

'मैं इतना प्यार करती हूं उन्हें'

एआर रहमान कितने अच्छे इंसान हैं इस बारे में बात करते हुए सायरा बानो ने कहा, "मैं उनपर अपने जीवन को लेकर भरोसा करती हूं। मैं इतना प्यार करती हूं उन्हें और वो भी इतना ही प्यार करते हैं मुझे। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाना बंद कर दें। भगवान भला करे, और मेरी प्रार्थना है कि हमें अकेला छोड़ दिया जाए।"

सायरा ने सबसे कहा कि उनके चेन्नई आने का इंतजार करें। उन्होंने कहा, "हमने अभी कुछ भी आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है।" उन्होंने अपनी बात को खत्म करते हुए कड़े शब्दों में कहा, "उनकी छवि खराब करना बंद करें।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें