Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAR Rahman Wife Saira Announce Separation From Singer Both To Take Divorce

एआर रहमान का होने जा रहा तलाक, सायरा से 29 सालों बाद होंगे अलग; पत्नी ने किया अनाउंस

ए आर रहमान को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर सभी हैरान हो जाएंगे। सिंगर की पत्नी ने अलग होने की घोषणा कर दी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

ए और रहमान और उनकी पत्नी सायरा ने निकाह के लगभग तीन दशक के बाद अलग होने का फैसला किया है। सायरा की वकील वंदना शाह ने रहमान और सायरा के तलाक को लेकर स्टेटमेंट जारी किया है। दोनों की शादी साल 1995 में हुई थी और पिछले 29 सालों के साथ थे। दोनों के तीन बच्चे हैं जिनके नाम- खतीजा, रहीमा और अमीन हैं।

क्यों लिया अलग होने का फैसला

सायरा की वकील ने स्टेटमेंट जारी कर कहा, 'निकाह के कई सालों बाद सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का मुश्किल फैसला किया है। यह फैसला उन्होंने रिश्तों में आए इमोशनल तनाव के बाद लिया है। एक-दूसरे को लेकर काफी प्यार के बाद भी कपल को यह लगता है कि टेंशन और मुश्किलों ने एक गैप पैदा कर दिया है, जिसे भरना मुश्किल है।'

स्टेटमेंट में आगे लिखा है, ‘सायरा ने काफी दर्द के साथ इस फैसले को लिया है और उन्होंने प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की है। इसके साथ ही ऐसे समय में पब्लिक को उनकी फीलिंग्स समझने को कहा है क्योंकि यह उनकी लाइफ का सबसे मुश्किल चैप्टर है।’

दोनों की स्टोरी

ऐसा कहा जाता है कि दोनों की अरेंज मैरिज थी जिसे उनकी मां ने फिक्स किया था। सिमि ग्रेवाल के एक इंटरव्यू में रहमान ने बताया था कि उनके पास उस समय इतना टाइम नहीं था कि वह जाकर अपने लिए लड़की देखें क्योंकि वह काम में बिजी थे। वह 29 साल के थे और उन्होंने अपनी मां को कहा कि मेरे लिए दुल्हन ढूंढो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें