Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAR Rahman Son Ameen React On Father Dating Rumours With Mohini Dey

एआर रहमान और मोहिनी डे के लिंक-अप की खबरों पर बेटे ने किया रिएक्ट, कहा-गलत जानकारी न फैलाएं

  • इधर एआर रहमान ने तलाक लिया तो उधर कुछ ही घंटों बाद उनकी टीम मेंबर मोहिनी डे ने भी पति से अलग होने का ऐलान कर दिया। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर रहमान और मोहिनी को लेकर अफवाहे उड़ने लगीं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 11:46 AM
share Share
Follow Us on

जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने शादी के करीब 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक से तलाक से ले लिया है। तलाक का ऐलान करने के बाद रहमान लगातार खबरों में बने हुए हैं। इस खबर ने रहमान के फैंस को काफी हैरान किया। इधर एआर रहमान ने तलाक लिया तो उधर कुछ ही घंटों बाद उनकी टीम मेंबर मोहिनी डे ने भी पति से अलग होने का ऐलान कर दिया। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर रहमान और मोहिनी को लेकर अफवाहे उड़ने लगीं। लोगों ने ये कहा कि एआर रहमान ने मोहिनी की वजह से अपनी पत्नी से तलाक लिया। ऐसे में अब इन खबरों पर एआर रहमान के बेटे अमीन का रिएक्शन आया है।

रहमान ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

एआर रहमान के बेटे अमीन ने पिता और उनकी मैनेजर मोहिनी डे को लेकर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिस पर लिखा है कि उनके बीच कोई कनेक्शन नहीं है। इसके साथ ही अमीन ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर इन खबरों पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।

एआर रहमान

लिखा लंबा-चौड़ा नोट

रहमान ने लिखा, 'मेरे पिता एक महान व्यक्ति हैं, न केवल उनके अविश्वसनीय योगदान के लिए, बल्कि उन मूल्यों, सम्मान और प्यार के लिए जो उन्होंने कई सालों से कमाया है। झूठी और बेबुनियाद अफवाहे फैलते देखना निराशाजनक है। हम सभी को किसी के जीवन और विरासत के बारे में बोलते समय सच्चाई और सम्मान के महत्व को याद रखना चाहिए। प्लीज ऐसी गलत जानकारी को फैलाने या इसका हिस्सा बनने से बचें। उनकी गरिमा के साथ हम सभी पर इन चीजों का जो प्रभाव रहा, उसे भी सहेज कर रखें।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें