एआर रहमान और पत्नी सायरा की हो सकती है सुलह? उनकी वकील ने क्या बताया
- म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने हाल में ऐलान किया था कि दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। ये खबर सुनकर एआर रहमान के फैंस को झटका लगा था। अब एआर रहमान और उनकी पत्नी की डायवोर्स वकील ने उनके अलग होने को लेकर बात की है।
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने हाल ही में ऐलान किया था कि 29 साल की शादी निभाने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। इस खबर से एआर रहमान के फैंस को तगड़ा झटका लगा था। अब दोनों के अलग होने की खबरों के बीच उनकी वकील ने एआर रहमान और सायरा के बच्चों की कस्टडी से लेकर उनके रिश्ते पर बात की है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा कि उन्होंने ये नहीं कहा कि दोनों के बीच सुलह नहीं हो सकती है।
बच्चों की कस्टडी पर क्या बोलीं वंदना शाह?
विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर वंदना शाह ने एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने के फैसले को लेकर बात की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि अगर दोनों डायवोर्स लेते हैं तो बच्चों की कस्टडी किसे मिलेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों की कस्टडी को लेकर अभी कुछ तय नहीं किया गया है। ये तय होना अभी बाकी है। लेकिन उनके जो बच्च अडलट हैं, वो खुद तय कर सकते हैं कि उन्हें किसके साथ रहना है।
एलिमनी पर क्या बोलीं वकील वंदना?
वंदना से पूछा गया कि क्या इस केस में सारा को एलिमनी मिलेगी? वंदना ने कहा कि वो इस बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी। वंदना ने सायरा की तरफदारी करते हुए कहा कि सायरा उनमें से नहीं हैं जिन्हें पैसों से लेनादेना हो। वो दोनों 29 साल से शादी के रिश्ते में थे, और किसी ने सायरा के बारे में पब्लिक में ज्यादा नहीं सुना होगा।
एआर रहमान और सायरा की हो सकती है सुलह?
इतना ही नहीं, इस बातचीत के दौरान वंदना ने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं है कि दोनों के बीच सुलह मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा, "मैंने यह नहीं कहा कि सुलह संभव नहीं है। मैं एक आशावादी हूं और हमेशा प्यार और रोमांस के बारे में बात करती हूं। दोनों का ज्वाइंट स्टेटमेंट बिल्कुल साफ है। यह दर्द और अलगाव की बात करता है। दोनों लंबे वक्त शादी के रिश्ते में थे और इस निर्णय पर पहुंचने में बहुत विचार किया गया है, लेकिन मैंने कहीं भी नहीं कहा कि सुलह संभव नहीं है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।