Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAR Rahman Lashes out youtubers channels spreading fake news separation Saira Banu says legal action will be taken

‘1 घंटे में आपत्तिजनक कंटेंट हटाओ', AR रहमान ने अफवाह फैलाने वालों को भेजा नोटिस

  • एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दूसरे से अलग होने का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर एआर रहमान के निजी जीवन की चर्चा हो रही है। अब एआर रहमान ने इस मुद्दे पर मनगढ़ंत कहानियां बना रहे लोगों को नोटिस भेजा है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 08:05 PM
share Share
Follow Us on

कंपोजर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। इस ऐलान के बाद से ही दोनों का निजी जीवन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग उनके अलग होने को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। इन सबको देखते हुए एआर रहमान ने उन यूट्यूबर्स और प्लेटफॉर्म्स को लीगल नोटिस भेजा है जो उनके निजी जीवन के बारे में मनगढ़ंत कहानियां बना रहे हैं। उन्होंने नोटिस में उनके लिए लिखे जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने को कहा है। 

एआर रहमान ने भेजा लीगल नोटिस

एआर रहमान ने उन लोगों को नोटिस भेजा है जो उनके निजी जीवन को लेकर गलत बातें बोल रहे हैं। एआर रहमान ने इस नोटिस को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कुछ यूट्यूबर्स एआर रहमान और उनकी पत्नी के अलग होने की खबर के बारे में उन्हें बदनाम करने वाले लेख लिख रहे हैं। लोग दोनों के अलग होने को लेकर तरह-तरह की कहानियां बना रहे हैं। नोटिस में ऐसे आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने के लिए कहा गया है।

नोटिस में कहा गया है कि जिन लोगों ने आपत्तिजनक कंटेंट डाला है, उन्हें 1 घंटे और ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे में ऐसे कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटाना होगा। नोटिस में कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

 

एआर रहमान को लेकर उड़ी थी ये अफवाह

एआर रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। जब एआर रहमान और सायरा ने अलग होने का ऐलान किया, उसके कुछ देर बाद एआर रहमान की टीम की सदस्य मोहिनी ने भी अपने पति से अलग होने का ऐलान किया था। मोहिनी के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर एआर रहमान और मोहिनी के लिंकअप की अफवाहें उड़ने लगीं। ऐसी खबरों पर एआर रहमान के बेटे ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऐसी खबरों को झूठ बताया है। वहीं, मोहिनी डे ने भी ऐसी खबरों पर नाराजगी जाहिर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें