Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAR Rahman Divorce with Wife Saira Banu Legendry Musician Reacted Over Separation

तलाक को लेकर एआर रहमान की पोस्ट, लिखा- चीजों का अंत बड़ा अनदेखा होता है

  • AR Rahman Divorce: पत्नी और तीनों बच्चों के बयान के बाद अब एआर रहमान ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है और काफी पोइटिक अंदाज में अपने इमोशन्स सोशल मीडिया पर लिखे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 07:02 AM
share Share
Follow Us on

शादी के 29 साल बाद एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक लेने जा रहे हैं। दोनों के तीन बच्चे हैं जिन्होंने बयान जारी करके प्राइवेसी दिए जाने की बात कही है। रहमान की पत्नी सायरा बानो की वकील वंदना ने एक बयान में बताया कि कई सालों तक शादी के बंधन में रहने के बाद मानसिक तनाव के चलते दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का यह मुश्किल फैसला लिया है। पत्नी और बच्चों के बाद अब दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान का भी इस मामले पर रिएक्शन आ गया है। रहमान ने पोइटिक अंदाज में अपनी बात लिखी है और कहा है कि वो 30 के पड़ाव तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे।

तलाक की बात पर क्या बोले रहमान

एआर रहमान ने अपनी X पोस्ट में लिखा, "हम ग्रैंड 30 तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सभी चीजें, ऐसा लगता है, चीजों का अंत बड़ा अनदेखा होता है। यहां तक कि ऊपर वाले का तख्त भी टूटे हुए दिलों के भार से कांप उठता है। फिर भी हम इस बिखराव में कोई अर्थ खोजने की कोशिश करते हैं, तब भी जब शायद इन टुकड़ों को कभी दोबारा जोड़ा ना जा सके। जब हम इस नाजुक वक्त से गुजर रहे हैं, ऐसे में आपके सपोर्ट और हमारी निजता का सम्मान करने के लिए शुक्रिया दोस्तों।"

क्यों तलाक ले रहे हैं एआर रहमान?

शादी के 30 साल पूरे होने से पहले ही एआर रहमान और उनकी पत्नी ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। उनकी पत्नी सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने अपनी क्लाइंट की ओर से बयान देते हुए ऐलान किया, “कई सालों की शादी के बाद, मिसेज सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का यह मुश्किल फैसला लिया है। यह फैसला उनके रिश्तों में बहुत ज्यादा तनाव आने की वजह से लिया गया है। बेहिसाब प्यार के बावजूद दोनों ने पाया कि इस तनाव ने उनके बीच एक बड़ा गैप क्रिएट किया है।”

एआर रहमान की बेटियों के बयान

एआर रहमान के तीन बच्चे हैं जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बयान देकर लोगों से इस मुश्किल वक्त में उन्हें प्राइवेसी दिए जाने की बात कही है। रहमान की बेटी रहीमा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- मुझे बहुत खुशी होगी अगर इस मामले को पूरी रिस्पेक्ट और प्राइवेसी के साथ ट्रीट किया जाए। बात को समझने के लिए आप सभी का शुक्रिया। वहीं खतीजा ने इस पूरे मामले पर कहा- हम आप सभी से विनती करते हैं कि इस मुश्किल वक्त में हमारी निजता का सम्मान करें। हमें समझने के लिए आप सभी का शुक्रिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें