जब एआर रहमान ने सायरा के गुस्से को लेकर की थी बात, बताया था क्यों की थी अरेंज मैरिज
- एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर दोनों ने अपने इस फैसले का ऐलान किया। एआर रहमान के फैंस इस खबर को सुनकर शॉक में हैं।
संगीतकार एआर रहमान की पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने मंगलवार शाम को ऐलान किया कि 29 साल की शादी निभाने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। इस खबर को सुनकर फैंस शॉक में हैं। हर कोई ये चर्चा कर रहा है कि आखिर क्यों इतने सालों बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एआर रहमान और सायरा बानो की पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से वायरल हो रहे हैं। हम आपके लिए एक ऐसा ही किस्सा लेकर आए हैं।
शुरुआत में सायरा को होता था चिड़चिड़ापन
एआर रहमान ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में बताया था कि उन्होंने अरैंज मैरिज क्यों की थी। साथ ही, उन्होंने बताया था कि शादी के शुरुआती दिनों में उनकी पत्नी सायरा काफी चिड़चिड़ी रहती थीं। एआर रहमान ने बताया था कि उनके सेलिब्रिटी स्टेटस की वजह से सायरा बानो अपनी मर्जी से कभी भी, कहीं भी आ जा नहीं सकती थीं। इस वजह से उन्हें काफी चिड़चिड़ापन होता था।
बताया क्यों होता था चिड़चिड़ापन
एआर रहमान से पूछा गया था कि सायरा कैसी इंसान हैं। तब एआर रहमान ने कहा था, "जब वो शांत होती हैं, तब वो शांत होती हैं। जब उन्हें गुस्सा आता है, तो वो गुस्सा होती हैं। उनके दो साइड हैं। शुरुआत में उन्हें चिड़चिड़ापन होता था। मतलब बाहर ना जा पाना…होता था कि आप शॉपिंग पर या कहीं ना जा सकते…"
एआर रहमान से पूछा गया था कि क्या शादी सायरा के लिए बड़ा एडजस्टमेंट थी? इसपर एआर रहमान ने कहा था कि उन्होंने शादी से पहले ही सायरा को बताया दिया था कि उन्हें किस तरह की लाइफ जीनी पड़ेगी। पहले वो इस बात से सहमत थीं।
एआर रहमान ने क्यों की थी अरेंज मैरिज?
इसी बातचीत के दौरान एआर रहमान से पूछा गया था कि उन्होंने अरेंज मैरिज क्यों की थी। तब एआर रहमान ने कहा था कि उनके पास दुल्हन ढूंढने का वक्त नहीं था, लेकिन उन्हें पता था कि उनकी शादी की उम्र हो गई है। इसलिए उन्होंने अपनी मां से लड़की ढूंढने के लिए कहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।