Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडar Rahman divorce lawyer tells reason of Bollywood marriage breakdown is boredom and sexual life

एआर रहमान की वकील ने बताईं बॉलीवुड में तलाक की वजहें- अलग होती है सेक्स लाइफ, कुछ ज्यादा ही...

  • एआर रहमान के तलाक के बाद उनकी वकील का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने अनुभव के आधार पर बता रही हैं कि बॉलीवुड में तलाक की मुख्य वजह क्या होती है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 05:12 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के में कई ऐसे तलाक हुए जिनसे सिनेप्रेमियों को झटका लगा। रीसेंटली एआर रहमान के तलाक पर भी बातें हो रही हैं। उनकी वकील वंदना शाह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने बताया था कि बॉलिवुड की शादियां क्यों नहीं चल पातीं। वंदना बोलती दिख रही हैं कि उन्हें नहीं लगता कि फिल्मी दुनिया की जोड़ियों के अलग होने की वजह किसी और से अफेयर या धोखा होता है।

बॉलीवुड शादियों का सच!

वंदना का वीडियो Reddit पर भी डाला गया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, वंदना साह भारत की टॉप डिवोर्स लॉयर सिलेब्रिटी मैरिजेज पर बात कर रही हैं। कोई गेस कर सकता है कि वह किस साउथ इंडियन फिल्म स्टार की बात कर रही हैं? वंदना आगे बोलीं, 'उनकी जिंदगी बहुत अलग होती है। मुझे लगता है कि कई शादियों के टूटने की वजह धोखा नहीं होती। शादी टूटने की वजह होती है, शादी में उनकी बोरियत क्योंकि उन्होंने सबकुछ देखा होता है। वह उस बोरियत से निकलने के लिए एक शादी से दूसरी शादी में चले जाते हैं। यह बॉलीवुड और सुपर रिच फैमिलीज में बहुत अजीब चीज होती है। इसलिए मुझे लगता है कि दूसरे लोगों की शादी में मुझे ऐसा बहुत कम दिखता है।'

बोरियत होती है बड़ी वजह

वंदना आगे बोलती हैं, 'मुझे लगता है कि वे लोग बहुत अलग तरह की सेक्शुअल लाइफ जीते हैं। जो कि नहीं बताई जाती। सामान्य लोगों की अपेक्षा इन लोगों में सेक्शुअल एक्सपेक्टेशंस बहुत ऊंची होती हैं। तीसरा दूसरे पार्टनर के साथ सोना बहुत होता है लेकिन वन नाइट स्टैंड से इन लोगों को खास फर्क नहीं पड़ता। मैं बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हूं लेकिन जो केसेज मेरे पास आते हैं उनके आधार पर बोल रही हूं। मुख्य मुद्दा बोरियत होता है, मुख्य मुद्दा होता है 'मुझे उतनी इम्पॉर्टेंस नहीं मिल रही है।' मुख्य मुद्दा होता है, 'मुझे दूसरों की सुननी पड़ रही है जो शादी का हिस्सा नहीं हैं।' ये दूसरा मां, भाई जो कि खर्च उठा रहा है या फिर ससुर हो सकते हैं।

साउथ एक्टर का लोगों ने गेस किया नाम

वंदना बताया कि एक ऐसा ही केस था जहां ससुर सारा खर्च उठा रहे थे। बहुत पैसा था। पति वैसे शेर बनता था लेकिन पिता के सामने बिल्ली बन जाता था। वंदना ने कहा कि यह साउथ का केस था। इस पर कई लोग कयास लगा रहे हैं कि वह नागार्जुन के घर की बात कर रही थीं। बता दें कि वंदना किसी खास केस पर बात नहीं कर रही थीं बल्कि एक जनरल आइडिया दे रही थीं। उन्होंने किसी सिलेब या फैमिली का नाम नहीं लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें