Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडar rahman amar singh chamkila song vida karo composed story imtiaz ali irshad kamil wrote lyrics 45 mins

रहमान ने रात के ढाई बजे बंद करवा दी थीं लाइट्स, रोने लगे थे लोग…ऐसे कंपोज हुआ अमर सिंह चमकीला का ‘विदा करो'

इम्तियाज की फिल्म अमर सिंह चमकीला का आखिरी गाना ‘विदा करो’ लोगों को बहुत ही पसंद आया। अब डायरेक्टर ने उस गाने के कंपोज होने की कहानी सुनाई है। डायरेक्टर ने बताया कैसे रात के ढाई बजे कंपोज हुआ विदा करो गाना।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 May 2024 01:51 PM
share Share
Follow Us on

इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोगों को इसके गाने भी बेहद पसंद आए हैं। खासकर फिल्म के अंत में 'विदा करो' गाना लोगों की आंखों में आंसू ला देता है। फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने बताया कि कैसे 'विदा करो' गाने को कंपोज किया गया।

रात के ढाई बजे कंपोज हुआ विदा करो

रेडियो नशा के साथ खास बातचीत में इम्तियाज अली ने बताया कि ये गाना रात के ढाई बजे कंपोज किया गया था। इम्तियाज अली ने बताया, "रहमान रात के ढाई बजे आए और अपने पियानो पर बैठे। उस वक्त मैं और इरशाद कामिल स्टूडियो से जाने के लिए निकल रहे थे। रहमान ने हमें लाइट्स बंद करके कुछ कैंडल्स जलाने को कहा ताकि हम उस प्रोसेस को एंजॉय कर सकें। जब हम पुराने हिंदी फिल्मी गानों के बारे में बात कर रहे थे तो उन्होंने धुन बजाना शुरू कर दिया... रहमान गुरु दत्त की फिल्मों के संगीत के बारे में बात कर रहे थे। मैं बस एक दर्शक के रूप में संगीत का आनंद ले रहा था।"

जब स्टूडियो में रोने लगे लोग

आगे इम्तियाज ने बताया कि इरशाद कामिल ने 45 मिनट्स में इस गाने के बोल लिख दिए। इसके बाद रहमान ने कहा कि चलो गाना कंपोज करते हैं। जब गाना कंपोज हो रहा था स्टूडियो में कुछ लोग रोने लगे थे। इम्तियाज ने बताया कि उस वक्त एआर रहमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, "इरशाद कामिल आपने क्या किया है, आप लोगों को रुला रहे हैं।"

विदा करो गाना इरशाद कामिल द्वारा लिखा गया है। यह गाना शिव कुमार बटालवी की एक कविता से प्रेरित है। वहीं, इस गाने को गाया है अरिजीत सिंह ने। इम्तियाज ने बताया कि इस गाने के लिए एआर रहमान ने ही अरिजीत का नाम सुझाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें