Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAR Rahman Admitted in Hospital After Sudden Chest Pain Health Update

सीने में दर्द के बाद एआर रहमान हुए भर्ती, डॉक्टरों ने बताया क्या थी परेशानी, कुछ घंटे बाद किया डिसचार्ज

  • AR Rahman Hospitalized: ए.आर. रहमान की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रहमान का चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
सीने में दर्द के बाद एआर रहमान हुए भर्ती, डॉक्टरों ने बताया क्या थी परेशानी, कुछ घंटे बाद किया डिसचार्ज

AR Rahman Hospitalized: दिग्गज म्यूजिक कंपोजर-सिंगर ए.आर. रहमान को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चेन्नई के ग्रेम्स रोड पर स्थित अपोलो हॉस्पिटल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में एडमिट कराया गया। यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा। एन्जियोग्राफी, ECG और ईकोकार्डियोग्राम जैसी कई टेस्ट किए जाने के बाद रहमान को डिसचार्ज कर दिया गया। अपोलो ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उन्हें डिहाइड्रेशन (पानी की कमी) की समस्या थी। रहमान पिछले साल नवंबर में अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में थे। उन्होंने और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी के बाद अलग होने का ऐलान किया था।

विदेश से लौटे तो पहले गर्दन और फिर सीने में हुआ दर्द

बीते दिनों ही रहमान की एक्स वाइफ सायरा बानो की सर्जरी हुई थी जिसके बाद उन्होंने दिग्गज म्यूजिशियन को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले रहमान हाल ही में विदेश से वापस आए हैं और पहले उन्हें गर्दन के आसपास और फिर बाद में सीने में दर्द महसूस हुआ। रहमान की तकलीफ बढ़ी तो उन्हें रविवार सुबह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सोशल मीडिया पर उनके एडमिट होने की खबर तेजी से फैल गई।

एआर रहमान के म्यूजिक वाली अपकमिंग फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो एआर रहमान की दो फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर आई हैं। एक तरफ जहां विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया वहीं कधालिक्का नेरामिल्लई को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। दोनों ही फिल्मों में रहमान के संगीत की खूब सराहना हुई। अपकमिंग मूवीज की बात करें तो रहमान के कई प्रोजेक्ट अभी प्रोडक्शन की अलग-अलग स्टेज में हैं। निर्देशक मणि रत्नम के साथ वह 'ठग लाइफ' के म्यूजिक पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा 'लाहौर 1947', 'तेरे इश्क में', 'रामायण' और 'RC16' भी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में शुमार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।