अनुष्का शर्मा खाने में करती थीं नखरे, बताया आर्मी वाले डैड कैसे सिखाते थे सबक
- अनुष्का शर्मा का बचपन अनुशासन में गुजरा है और वह अपने बच्चों को भी अनुशासित रखती हैं। उन्होंने बताया के पिता ने कैसे उन्हें सब कुछ खाना सिखाया।
अनुष्का शर्मा भारत आईं तो उन्होंने मुंबई में हुए एक इवेंट में मीडिया से ढेर सारी बातें कीं। उन्होंने बताया कि बच्चों के अनुशासन सिखाने के लिए अपनी जिंदगी में भी कैसे बदलाव ला रही हैं। अनुष्का ने यह भी बताया कि जब वह छोटी थीं तो उनके पेरेंट्स ने कैसे उन्हें अनुशासित बच्चा बनाया और जब वह खाने की टेबल पर नखरे करती थीं तो उनके आर्मी बैकग्राउंड वाले पापा क्या करते थे।
जी है अनुशासित जिंदगी
अनुष्का शर्मा ने कुछ वक्त पहले ही बेटे अकाय को जन्म दिया है। उनकी बेटी 4 साल की होने वाली है। इवेंट के दौरान उन्होंने अपना पेरेंटिंग स्टाइल बताया। यह भी याद किया कि उनके पिता ने कैसे सबकुछ खाने की आदत डाली थी। अनुष्का ने बताया, 'मुझे लगता है कि एक चीज मेरे पेरेंट्स ने बहुत नैचुरली की, क्योंकि मैं आर्मी बैकग्राउंड से हूं तो बहुत अनुशासित जिंदगी जी है। वैसे नहीं जैसे कि लोग मिलिट्री वाले घरों को सोचते हैं, लेकिन नैचुरली रूटीन फॉलो करते थे।'
कैसे सिखाया खाना
अनुष्का आगे बताती हैं, 'उदाहरण के तौर पर अगर हम खाने की टेबल पर नखरे कर रहे होते थे कि हमें ये नहीं खाना, हमारे डैड हम पर चिल्लाते नहीं थे। बोलते थे,प्लीज जाओ लेकिन जब भूख लगेगी तो यही खाने को मिलेगा। और मुझे लगता है कि यही चीजें बहुत जरूरी हैं। हमारे पेरेंट्स ने जो हमारे लिए किया, उसकी हम वैल्यू करते हैं। इस वजह से ही मैं चीजों का बहुत आदर करती हूं।'
अनुष्का ने बताया अपना कम्फर्ट फूड
अनुष्का ने बताया कि जब वह बड़ी हो रही थीं तो जो भी उनकी मां बना देती थीं वही उनका कम्फर्ट फूड होता था। मैं वह अच्छा नहीं फील करतीं तो खाना खा लेती थीं जो कि दाल-चावल सूखी आलू की सब्जी सब एक प्लेट में होता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।