अनुष्का शर्मा ने जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा को लगाया गले, हार्दिक पंड्या भी बने जश्न का हिस्सा
- चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद अनुष्का शर्मा ने कप्तान रोहित शर्मा को गले लगाकर जीत की बधाई दी।इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी जीत की जश्न का हिस्सा बने। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जीत का जश्न देखने को मिला। न सिर्फ खिलाड़ियों ने बल्कि इस जीत में इनके परिवार भी शामिल हुए। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अनुष्का शर्मा कप्तान रोहित शर्मा को गले लगाकर जीत की बधाई देती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने साथ खड़ी क्रिकेटर की पत्नी रितिका सजदेह को बधाई नहीं दी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा जीत के बाद बेटी समायरा और पत्नी रितिका सजदेह के साथ जश्न मना रहे थे। इसी बीच अनुष्का शर्मा भी इस खुशी के मौके पर पहुंचीं और कप्तान को बधाई देते हुए गले लगा लिया। इसके बाद हार्दिक पंड्या भी वहां पहुंचे। हार्दिक ने रितिका को गले लगाया, रोहित को पीठ पर थपथपाया और फिर अनुष्का से मिले। ये वीडियो क्रिकेट फैंस पसंद कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसीवेल (53*) के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 251/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में, रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर भारत को मैच जीताने में मदद की। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 105 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी की। श्रेयर अय्यर (48) ने मध्य ओवरों में गति बनाए रखी, जबकि केएल राहुल (34*) ने अंत में भारत को जीत दिलाई। यह भारत की तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीत थी, इससे पहले 2002 में सौरव गांगुली और 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने यह खिताब जीता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।