Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnushka Sharma Got Angry During India Vs Pakistan T20 Match Video Going Viral On Social Media

India-Pakistan T20 वर्ल्ड कप मैच में अनुष्का शर्मा को आया किस पर गुस्सा? लोग बोले- भाभी जी एग्रेसिव हो रही हैं...

  • हाल ही में भारत और पाकिस्तान का रोमांचक क्रिकेट मैच देखने को मिला था। इस मैच को इंडिया ने जीत लिया। हमेशा की तरह ही क्रिकेटर्स की पत्नियां उन्हें सपोर्ट करने के स्टेडियम पहुंची थीं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 June 2024 10:03 PM
share Share
Follow Us on

Anushka Sharma Angry Video: ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो चुका है। ऐसे में हर कोई टी20 वर्ल्ड कप को लेकर काफी एक्साइटेड है। बीते दिन यूएसए और इंडिया का मैच हुआ। वहीं, हाल ही में भारत और पाकिस्तान का रोमांचक क्रिकेट मैच देखने को मिला था। इस मैच को इंडिया ने जीत लिया। हमेशा की तरह ही क्रिकेटर्स की पत्नियां उन्हें सपोर्ट करने के स्टेडियम पहुंची थीं। ऐसे में अनुष्का भी अपने पति विराट कोहली को चीयर करने पहुंची। इसी बीच अब इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का किसी पर भड़कती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर जहां कई यूजर्स हैरान हैं, तो कई फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

आखिर क्या हो वो वीडियो

अनुष्का शर्मा का वायरल वीडियो 9 जून को हुए इंडिया पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच का है। इस वीडियो में अनुष्का किसी से बात करती नजर आ रही हैं। हालांकि, वीडियो में वो किस्से बात कर रही हैं और क्या कर रही हैं ये पता नहीं चल रहा है, लेकिन उनके एक्सप्रेशन देखकर ऐसा लग रहा है कि वो थोड़ा गुस्से में हैं। वो किसी और की तरफ इशारा करते हुए कुछ कहती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को आग बबूला होता देख फैंस को काफी चिंता हो रही है।

फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

अनुष्का शर्मा का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लगातार फैंस कमेंट्स करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'लग रहा है मामला गंभीर है।' एक लिखता है, 'भाभी जी गुस्से में लग रही हैं।' एक लिखता है, 'भाभी जी एग्रेसिव हो रही हैं।' एक ने कहा, 'इंसान खुश और गुस्सा दोनों हो सकते हैं। हम सब ऐसा करते हैं इसमें बड़ी बात क्या है।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें