Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnurag Kashyap Says His Daughter Aaliyah Hate Movie Animal

अनुराग कश्यप को है अफसोस- एडल्ट फिल्म एनिमल के लिए संदीप लड़े, लेकिन अपनी फिल्म के लिए वह....

अनुराग कश्यप ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को लेकर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें खुद फिल्म में क्या अच्छा लगा और क्या नहीं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 08:45 PM
share Share
Follow Us on

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज को काफी समय हो गया है। फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल भी मचाया और रियल लाइफ में बवाल भी। कुछ लोग फिल्म के कुछ सीन, डायलॉग्स के काफी विरोध में थे। यहां तक की इंडस्ट्री के कई लोगों के फिल्म को लेकर मिक्स रिएक्शन आए थे। अब अनुराग कश्यप ने एनिमल फिल्म पर खुलकर बात की है।

बेटी को पसंद नहीं आई एनिमल

उन्होंने जैनिस सिक्वेरा से बात करते हुए कहा, 'मेरी बेटी आलिया को फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई। उसे बहुत बुरी लगी एनिमल। संदीप के साथ जो मेरी फोटो वाला पोस्ट है उसके बाद कई मेरे दोस्तों ने मुझे कॉल किया। वो सभी घर आए और मुझसे हजार सवाल पूछे और मैंने कहा कि तुम बाकी सब तो छोड़ दो, पिक्चर का नाम क्या है? एनिमल। इसका नाम ह्यूमन नहीं है। इसमें इतना खराब क्या है क्योंकि उनके फेवरेट रणवीर बीर कपूर ने वो किरदार निभाया है और उन्होंने वो किरदार काफी कन्विक्शन से किया है। उन्होंने इस किरदार को निभाया जो पॉलिटिकली या डिप्लोमैटिक्ली ठीक नहीं है।'

एडल्ट फिल्म को थिएटर में लगे रहने दिया

अनुराग ने यह भी बताया कि उन्हें फिल्म में क्या अच्छा लगा। उन्होंने कहा एनिमल में एक्शन रियल था। रणबीर कपूर का परफॉर्मेंस कमाल था, म्यूजिक भी कमाल था। हां दूसरा पार्ट प्रॉब्लोमैटिक था और लंबा था। लेकिन सबसे बड़ी बात मुझे एनिमल में अच्छी लगी कि एक फिल्ममेकर जो बोलते हैं कि पिक्चर इतनी लंबी नहीं होनी चाहिए, एडल्ट नहीं होनी चाहिए। संदीप ने 3 घंटे की एडल्ट फिल्म बनाई और लगा रहा, लड़ता रहा उसे थिएटर में दिखाने के लिए। इससे मैंने सीखा कि एक फिल्ममेकर का जिद्दी होना खराब नहीं है। मुझे अपनी फिल्म बॉम्बे वेलवेट के दौरान भी ऐसा करना था। मैंने तब कोई स्टेप नहीं लिया, अपनी फिल्म के लिए नहीं लड़ा। मैंने उसे काटा और फिल्म की रेड़ मार दी।

बता दें कि जब अनुराग ने सोशल मीडिया पर संदीप के साथ फोटो शेयर कर एनिमल फिल्म का सपोर्ट किया था तब उन्हें काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा था। कई ने अनुराग का ही उलटा विरोध करना शुरू कर दिया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें