सेक्रेड गेम्स के बाद कुछ ओटीटी पर क्यों नहीं हुआ ग्लोबल हिट? अनुराग कश्यप बोले- सब बना रहे बकवास, अपनी नौकरी बचा रहे
अनुराग कश्यप ने हाल ही में बन रही पैन इंडिया फिल्मों पर निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि पैन इंडिया स्कैम है।
अनुराग कश्यप उन बॉलीवुड सेलेब में से हैं जो इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात करते हैं फिर चाहे पॉजिटिव हो या नेगेटिव। अब उन्होंने इंडस्ट्री पर निशाना साधा है पैन इंडिया फिल्म को लेकर। दरअसल, पिछले कुछ समय में कई पैन इंडिया फिल्म बन रही हैं जिसे अनुराग कश्यप ने स्कैम बताया है। अनुराग का कहना है कि पैन इंडिया सबसे बड़ा स्कैम है जो इंडस्ट्री में चल रहा है। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है।
पैन इंडिया बड़ा स्कैम
अनुराग ने जैनिस सिक्वेरा से बात करते हुए कहा कि पैन इंडिया स्कैम है। आप बोलते हो मेरे बड़े बजट की फिल्म है और आप लोगों से पैसे लेते हो और अपना घर चलाते हो। यह सबसे बड़ा स्कैम है। जब पैन इंडिया खत्म हो जाएगा तब इंडस्ट्री की हालत ठीक हो जाएगी। इससे पहले कभी पैन इंडिया फिल्म नहीं आई क्या? मणिरत्नम की कई फिल्में पैन इंडिया होती थी, लेकिन उस समय इतना बड़ा-चढ़ाकर नहीं बताया जाता है।
पैन इंडिया खत्म होने पर होगा सब ठीक
अनुराग ने आगे कहा कि देखो इसे स्कैम इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वह अपने पैसे नहीं डालते फिल्मों से बल्कि लोगों से पैसे लेते हैं। डब करके जो फिल्में बना रहे हैं इससे पैसा कमा रहे हैं बस। एक बार ये पैन इंडिया खत्म हो जाएगा तो फिर से अच्छा सिनेमा बनना लगेगा और लोगों को पसंद भी आएगा।
बकवास चीजें बना रहे फिल्ममेकर
अनुराग से फिर पूछा गया कि सेक्रेड गेम्स के बाद कुछ और ग्लोबल हिट क्यों नहीं हुआ ओटीटी पर तो इस पर अनुराग ने कहा क्योंकि हम शिट(बकवास) बना रहे हैं। दरअसल, सबको अपनी नौकरी बचानी है। कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। मैं तो अपने शो ओटीटी से हटा चुका हूं ओटीटी से। इतने शो मैं लिखकर बैठा हूं, लेकिन मैं नहीं बना रहा। वो लोग कंडिशन रखते हैं कि आप अपने प्रोजेक्ट में इन्फ्लुएंसर लेकर आओ। उन्हें लेकर आओ जिनके सोशल मीडिया पर बहुत फॉलोअर्स हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा। मैंने उन्हें कहा आप मुझे बताओगे कास्टिंग के बारे में।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।