स्टार्स की हाई डिमांड पर अनुराग कश्यप का तंज- जंगल में करेंगे शूट, लेकिन 3 घंटे दूर गाड़ी भेजकर मंगाएंगे 5 स्टार का…
अनुराग कश्यप ने हाल ही में बॉलीवुड के फिल्मों के फ्लॉप होने और एक्टर्स के नखरों को लेकर बात की है।
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अक्सर कुछ ऐसे मुद्दों पर बात करते हैं जिनके बारे में बाकी लोग बचते हैं। कई बार उनके बयान चर्चा में आ जाते हैं। अब अनुराग ने बड़े बजट के फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने पर बात की है। उन्होंने स्टार्स की डिमांड पर भी बात की है और बताया कि फिल्म प्रोडक्शन का जो ज्यादा पैसा होता है वो फिल्म को बनाने से ज्यादा स्टार्स की डिमांड को पूरा करने में लग जाता है।
क्या बोले अनुराग
ह्यूमन्स ऑफ सिनेमा से बात करते हुए अनुराग ने कहा, 'मैंने कभी अपने सेट पर वैनिटी वैन नहीं देखी जितनी सैक्रेड गेम्स में देखी है। ऐसे ही कल्चर शुरू हुआ और फिर आप उसे वापस पहले जैसा नहीं कर सकते। फाइनली उन लोगों को पैसा मिलने लगा जिन्हें पहले पूरी तरह से इग्नोर कर दिया जाता है जैसे कि टेक्निकल क्रू। लेकिन इसके अलावा एक्स्ट्रा चीजें शुरू हो गई।'
बड़े स्टार्स के नखरे
बिग बजट फिल्मों के फ्लॉप होने पर अनुराग ने कहा, 'वो लोग सिर्फ फिल्मों पर पैसे खर्च नहीं कर रहे हैं। एक चीज जो लोगों को समझनी होगी कि जब हम फिल्म बनाते हैं, हम काम कर रहे हैं। यहां कोई छुट्टी पर नहीं आया है। यह कोई पिक्निक नहीं है। एक फिल्म को बनाने में काफी पैसा लगता है। आप जंगल के बीच में शूट कर रहे हैं, लेकिन एक कार शहर में भेजी जाती है 3 घंटे दूर स्पेशयली एक 5 स्टार बर्गर के लिए जो उन्हें खाना है।'
बैड कॉप
अनुराग की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब सीरीज बैड कॉप में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में अनुराग एक विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं और इसमें अनुराग के साथ हरलीन सेठी और गुलशन देवैया नजर आएंगे। यह सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।