Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnurag Kashyap Confirms He Left Bollywood And Mumbai Says Hindi Film Industry Become Too Toxic

अनुराग कश्यप ने छोड़ा बॉलीवुड और मुंबई, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बताया टॉक्सिक

अनुराग कश्यप जिन्होंने कई हिंदी फिल्में बनाई हैं, उन्होंने कन्फर्म कर दिया है कि अब वह यहां काम नहीं कर सकते हैं। उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री को टॉक्सिक भी बताया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
अनुराग कश्यप ने छोड़ा बॉलीवुड और मुंबई, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बताया टॉक्सिक

अनुरग कश्यप ने बॉलीवुड में कई पॉपुलर फिल्में और सीरीज दी हैं। उनके काम को काफी पसंद भी किया जाता है। हालांकि पिछले कुछ समय से वह इस इंडस्ट्री से खुश नहीं हैं। पिछले साल अनुराग ने कहा था कि वह साउथ इंडिया में शिफ्ट होने का प्लान बना रहे हैं। अब अनुराग ने कन्फर्म कर दिया है कि उन्होंने मुंबई छोड़ दिया है और इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड को टॉक्सिक भी बताया है।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बताया टॉक्सिक

अनुराग ने हाल ही में कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री से निराश हैं। वह बोले, 'मैं इंडस्ट्री के लोगों से दूर रहना चाहता हूं। ये इंडस्ट्री टॉक्सिक हो गई है। सब अनरिएलिस्टिक टारगेट्स के पीछे पड़े हैं। सबको 500 या 800 करोड़ कमाने हैं। जो क्रिएटिव माहौल है वो चला गया है।'

पहले ही बोला था मुंबई छोड़ने का

बता दें कि इससे पहले अनुराग ने कहा था कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से परेशान हैं और साउथ में शिफ्ट होना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि मुझे साउथ के फिल्ममेकर्स से जलन होती है क्योंकि अब मुश्किल हो गया है मेरे लिए एक्सपैरिमेंट करना क्योंकि अब प्रोड्यूसर्स पैसों के बारे में सोचते हैं। वह सोचते हैं मेरा मार्जन कहा है। मैं पैसे खो रहा हूं। मेरा कहना है कि तुम्हें यह फिल्म नहीं बनानी तो मत बनाओ क्योंकि फिल्म के शुरुआत से यही प्लान किया जाने लगता है कि इसे कैसे बेचा जाए। तो फिल्ममेकिंग का जो मजा है वो खत्म हो जाता है। यही वजह है कि मैं मुंबई से शिफ्ट होना चाहता हूं।

ये भी पढ़ें:'वो पुष्पा बना भी नहीं पाएंगे', अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को लताड़ा

वैसे फिलहाल अनुराग अपनी मलयालम फिल्म फुटेज का प्रमोशन कर रहे हैं जिसे सैजू श्रीधरण ने डायरेक्ट किया हैं। फिल्म वैसे पिछले साल अगस्त में रिलीज हुई थी, लेकिन इसका हिंदी वर्जन 7 मार्च को इस साल रिलीज हो रहा है। अनुराग फिर अपनी अपकमिंग फिल्म डकैत में पुलिस वाले का किरदार निभाने वाले हैं जिसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर भी हैं। फिल्म की रिलीज डेट की अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।