Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnupam Kher Share Video With Mahima Chaudhry Says You Are Changed After 2 Years

जब कैंसर पीड़ित महिमा चौधरी का सहारा बने थे अनुपम खेर, 2 साल बाद कहा- आप काफी बदल गई हैं

महिमा चौधरी ने 2 साल पहले बताया था कि उन्हें कैंसर है और उस वक्त अनुपम खेर ने उनका पूरा साथ दिया था। महिमा का कहना है कि अनुपम ने उन्हें बहुत मोटिवेट किया है री स्टार्ट के लिए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

अनुपम खेर और महिमा चौधरी की फिल्म द सिग्नेचर रिलीज होने वाली है। 2 साल पहले इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही महिमा ने सोशल मीडिया पर अपने कैंसर होने के बारे में बताया था। उस वीडियो को देख सब हैरान हो गए थे। हालांकि तब भी अनुपम ने उनका साथ दिया था और आज 2 साल बाद दोनों फिर साथ आए हैं अपनी फिल्म की रिलीज के लिए। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे की तारीफ कर रहे हैं। अनुपम ने जहां महिमा को स्ट्रॉन्ग बताया, वहीं महिमा ने उन्हें मोटिवेट करने के लिए थैंक्यू कहा।

अनुपम की मदद से महिमा ने किया री स्टार्ट

वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं कि महिमा जी आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। आपको पता है कुछ साल पहले द सिग्नेचर की शूटिंग के दौरान आपने वीडियो शेयर किया था अपने गंजेपन का और आज हम अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं साथ में। 2 साल में आप काफी बदल गई हैं। इस पर महिमा ने कहा कि आपने मुझे री स्टार्ट करने के लिए मोटिवेट किया।

दोनों ने की फिल्म देखने की रिक्वेस्ट

अनुपम कहते हैं कि आपकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी है और आपने अच्छा काम किया है और हमारे साथ के सीन भी काफी अच्छे आए हैं। महिमा कहती हैं कि आपकी वजह से यह हुआ क्योंकि आपने मुझे क्यू दिया कि हम ऐसे मिलेंगे जैसे कई साल बाद मिले हैं। अनुपम फिर कहते हैं कि आप सब हमारी फिल्म देखें।

अनुपम का मैसेज

द सिग्नेचर के शूटिंग के दौरान महिमा चौधरी ने अपना गंजापन दिखाया था जो काफी वायरल भी हुआ था। पहली बार उस समय महिमा ने अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पब्लिक में बताया था। 2 साल बाद आज हम यहां हमारी फिल्म प्रमोट कर रहे हैं। अब मैं बहुत लाउडली यह कहना चाहूंगा कि जितने भी लोगों से मैं मिला हूं उनमें महिमा सबसे हिम्मत वाली शख्स हैं। वह, उनकी स्माइल और हिम्मत काफी खूबसूरत है। इनकी परफॉर्मेंस हमारी फिल्म में शानदार है। शानदार मेरी दोस्त। भगवान आपको सारी खुशियां दें, लंबी और स्वस्थ लाइफ दें। लव और प्रार्थना हमेषा

फिल्म द सिग्नेचर की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक पति को अपनी बीमार पत्नी का इलाज करवाने के लिए क्या-क्या मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह अनुपम की 525वीं फिल्म है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें