Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnubhav Sinha Reveals Ajay Devgn Has not Spoken to Me in 18 Years

अजय देवगन ने फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा से 18 सालों से नहीं की बात, मैसेज को कर दिया इग्नोर

  • अनुभव सिन्हा ने खुलासा किया कि अजय देवगन से उनकी 18 साल से कोई बातचीत नहीं हुई है और वो उनके मैसेज का भी जवाब नहीं देते। राजनीतिक विचारों पर की गई टिप्पणी की वजह से अजय उनसे दूर हो गए हों।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
अजय देवगन ने फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा से 18 सालों से नहीं की बात, मैसेज को कर दिया इग्नोर

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने हाल ही में खुलासा किया कि एक्टर अजय देवगन से उनकी पिछले 18 सालों से कोई बातचीत नहीं हुई है। 2007 में आई फिल्म 'कैश' में दोनों ने साथ काम किया था, लेकिन उसके बाद से दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं रहा। इस बारे में अनुभव सिन्हा ने बताया कि अजय ने उनके मैसेज का कभी जवाब नहीं दिया. दोनों के बीच बातचीत बंद होने की वजह आज तक समझ नहीं आई है. दोनों 18 सालों में कभी मिले भी नहीं.

अनुभव सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा, "हमारी कभी कोई लड़ाई नहीं हुई। वो बस मुझसे बात नहीं करते और मुझे नहीं पता क्यों, शुरुआत में मैंने सोचा कि शायद वो बिजी होंगे या मैसेज मिस हो गया होगा, लेकिन अब 18 साल हो चुके हैं,"

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके और अजय के बीच किसी तरह का विवाद हुआ था, तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। "हमारे बीच कोई मतभेद नहीं हुआ। प्रोड्यूसर और फाइनेंसर के बीच कुछ दिक्कतें थीं, लेकिन मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं था," कहा जाता था कि फिल्म 'कैश' के एक गाने को लेकर अजय देवगन और अनुभव सिन्हा के बीच अनबन हुई थी, लेकिन अनुभव ने इस बात को पूरी तरह नकार दिया।

अनुभव सिन्हा ने यह भी माना कि शायद उनके राजनीतिक विचारों पर की गई टिप्पणियों से अजय देवगन नाराज हो गए होंगे। "मैंने सोशल मीडिया पर कई लोगों के राजनीतिक विचारों पर टिप्पणी की थी, शायद मैंने अजय के बारे में भी कुछ कह दिया हो। लेकिन मैं आज भी उनका बहुत सम्मान करता हूं।"

अनुभव सिन्हा आज भी अजय देवगन की बहुत इज्जत करते हैं। फिल्ममेकर ने कहा, "अजय मेरे पसंदीदा एक्टर्स में से एक थे। वो बहुत मज़ेदार इंसान हैं, दोस्ती निभाने वाले, हमेशा दोस्तों के लिए खड़े रहने वाले।" अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले समय में अजय देवगन और अनुभव सिन्हा दोबारा साथ काम करते हैं या यह दूरी बनी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें